Advertisement
दुर्घटना में संत जेवियर्स कॉलेज के छात्र की मौत
दुखद. बालू पर फिसली बाइक, स्कूल बस की चपेट में आया रांची : रातू रोड में राम विलास पेट्रोल पंप के समीप स्कूल बस की चपेट में आने से छात्र सुकृति की मौत हो गयी. वह संत जेवियर्स कॉलेज के एमए (भूगोल) का छात्र था. घटना गुरुवार दोपहर की है. वह पंडरा में अमित धर्मकांटा […]
दुखद. बालू पर फिसली बाइक, स्कूल बस की चपेट में आया
रांची : रातू रोड में राम विलास पेट्रोल पंप के समीप स्कूल बस की चपेट में आने से छात्र सुकृति की मौत हो गयी. वह संत जेवियर्स कॉलेज के एमए (भूगोल) का छात्र था. घटना गुरुवार दोपहर की है. वह पंडरा में अमित धर्मकांटा के सामने रहनेवाले सुरेंद्र कुमार का इकलौता पुत्र था. वह कॉलेज से अपनी होंडा साइन मोटरसाइकिल (जेएच-01बीडी-2370) से पंडरा स्थित आवास लौट रहा था़ रामलविलास पेट्रोल पंप के समीप सड़क किनारे पड़े बालू पर मोटरसाइकिल फिसल गयी और इसी बीच पीछे से आ रही एक स्कूल बस की चपेट में आने से वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया़
उसे रिम्स पहुंचाया गया, इलाज के दौरान चिकित्सिकों ने उसे मृत घोषित कर दिया़ पोस्टमार्टम के बाद शव को पंडरा स्थित आवास ले जाया गया़ शाम में परिजनों ने शव का हरमू मुक्तिधाम में अंतिम संस्कार कर दिया़ सुकृति को मुखाग्नि उसके पिता सुरेंद्र कुमार ने ही दी़
बस की चपेट में आने से हेलमेट टूट गया : प्रत्यक्षदर्शियों ने पुलिस को बताया कि गुरुवार की दोपहर करीब 12.30 बजे मेट्रो गली के सामने और राम विलास पेट्रोल पंप के समीप घटना घटी़ जैसे ही वह मोटरसाइकिल से गिरा, उसका सिर एक स्कूल बस के पीछेवाले चक्के से टकराया, जिसके बाद उसका हेलमेट टूट गया़ उसके सिर में गंभीर चोट आयी. बस के आगे निकलने पर लोगों ने उसे सड़क पर पड़ा हुआ देखा़ इसकी सूचना सुखदेवनगर पुलिस को दी गयी. घटनास्थल पर तुरंत सुखदेवनगरथानेदार नवल किशोर सिंह पहुंचे और उन्होंने स्वयं जख्मी सुकृति को रिम्स पहुंचाया, जहां उसकी इलाज के दौरान मौत हो गयी़
शिक्षक हैं पिता
सुकृति के पिता सुरेंद्र कुमार रातू रोड स्थित श्रद्धानंद सेवाश्रम मध्य विद्यालय में शिक्षक हैं. आसपास के लोगों ने ही उन्हें सूचना दी कि सुकृति दुर्घटना का शिकार हो गया है़ जब वह रिम्स पहुंचे, तो उन्हें पता चला कि उनके बेटे की मौत हो चुकी है़
दुर्घटना की सूचना पर महिला मित्र पहुंची रिम्स
कुमार सुकृति के जख्मी होने की सूचना पर सबसे पहले उसकी एक महिला मित्र रिम्स पहुंची़ रिम्स में सुकृति के शव को देखते ही वह रो पड़ी़ उसने सुकृति के मोबाइल पर फोन किया था, तो मोबाइल एक दुकानदार ने उठाया और दुर्घटना की जानकारी उसे दी थी़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement