रांची : गृह मंत्रालय ने राज्य पुलिस सेवा के छह पुलिस अधिकारियों को आइपीएस में प्रोन्नति दी है. 25 अप्रैल को इससे संबंधित अधिसूचना जारी कर दी गयी है. जिन पदाधिकारियों को आइपीएस में प्रोन्नति दी गयी है, उनमें जैप-नौ साहेबगंज के कमांडेंट कुमार रविशंकर, एसपी एटीएस अजीत पीटर डुंगडुंग, एसटीएफ के प्रभारी एसपी अनुरंजन किस्पोट्टा, मुख्यमंत्री के सुरक्षा अधिकारी चंदन कुमार सिन्हा, मणिलाल मंडल व अंबर लकड़ा शामिल हैं.
जानकारी के मुताबिक प्रोन्नति को लेकर दो माह पहले यूपीएससी ने बैठक की थी. बैठक के बाद यूपीएससी ने इन छह अफसरों को आइपीएस में प्रोन्नति देने की अनुशंसा गृह मंत्रालय से की थी.