हॉल्ट की मांग, रेलवे लाइन पर बैठे ग्रामीण

हावड़ा-मुंबई मार्ग तीन घंटे ठप धालभूमगढ़ : धालभूमगढ़ व कोकपाड़ा स्टेशन के बीच बड़कोला में हॉल्ट निर्माण के लिए मंगलवार को बाबा भूतेश्वर पैसेंजर हॉल्ट निर्माण संघर्ष समिति के बैनर तले ग्रामीण रेल ट्रैक पर बैठ गये. इसके कारण हावड़ा-मुंबई मार्ग पर सुबह 6:30 बजे से 9:35 बजे तक तीन घंटे रेल परिचालन ठप रहा. […]

By Prabhat Khabar Print Desk | April 26, 2017 6:21 AM
हावड़ा-मुंबई मार्ग तीन घंटे ठप
धालभूमगढ़ : धालभूमगढ़ व कोकपाड़ा स्टेशन के बीच बड़कोला में हॉल्ट निर्माण के लिए मंगलवार को बाबा भूतेश्वर पैसेंजर हॉल्ट निर्माण संघर्ष समिति के बैनर तले ग्रामीण रेल ट्रैक पर बैठ गये. इसके कारण हावड़ा-मुंबई मार्ग पर सुबह 6:30 बजे से 9:35 बजे तक तीन घंटे रेल परिचालन ठप रहा. आंदोलन में पुरुषों के साथ भारी संख्या में महिलाएं भी शामिल थीं.
आंदोलन की सूचना पूर्व से होने के कारण आरपीएफ और पुलिस के जवान पहुंचे थे. आंदोलनकारियों का उग्र रूप देख स्थानीय सीआे ने आंदोलन का नेतृत्व कर रहे डॉ रमन महतो से खड़गपुर के डीआरएम और सीनियर डीसीएम कुलदीप कुमार से बात करायी. दोनों रेल अधिकारियों से सकारात्मक आश्वासन मिलने के बाद ग्रामीणों ने आंदोलन खत्म किया.
यात्री रहे परेशान : रेल रोको आंदोलन के कारण हावड़ा-मुंबई रेल मार्ग पर जहां-तहां एक्सप्रेस, मेल व पैसेंजर ट्रेनें खड़ी रहीं. इसके कारण यात्रियों को भारी परेशानी हुई. कई यात्री ट्रेन से उतर वाहन की तलाश कर रहे थे.

Next Article

Exit mobile version