Advertisement
फ्लाई ओवर के लिए कोई भी नहीं देगा अपनी जमीन
हरमू और कांटाटोली के रैयतों ने कहा रांची : राजधानी के हरमू और कांटाटोली में बनने वाले दोनों फ्लाई ओवर का विरोध शुरू हो गया है. मंगलवार को दोनों जगहों पर रैयतों की बैठक हुई, जिसमें सभी ने एक स्वर में कहा कि फ्लाई ओवर निर्माण के लिए कोई भी अपनी जमीन नहीं देगा. हरमू […]
हरमू और कांटाटोली के रैयतों ने कहा
रांची : राजधानी के हरमू और कांटाटोली में बनने वाले दोनों फ्लाई ओवर का विरोध शुरू हो गया है. मंगलवार को दोनों जगहों पर रैयतों की बैठक हुई, जिसमें सभी ने एक स्वर में कहा कि फ्लाई ओवर निर्माण के लिए कोई भी अपनी जमीन नहीं देगा.
हरमू रोड बचाओ संघर्ष समिति के सदस्यों की बैठक किशोरगंज देवीमंडप में हुई. इसमें रैयतों ने फ्लाई ओवर कोगैर जरूरी बताया है. इन लाेगाें ने कहा कि इस फ्लाई ओवर से न सड़क की दूरी कम होगी और न ही समय का बचत होगा. फिर ऐसी योजना का क्या लाभ? रांची में जहां ज्यादा जरूरी हो योजना वहां फ्लाईओवर बनाया जाना चाहिए. बताया गया कि वर्ष 2016 में वर्ष 2037 तक के लिये पास हुए मास्टर प्लान में भी हरमू रोड में भूमि अधिग्रहण का कोई जिक्र नहीं है. समिति की अगली बैठक 30 अप्रैल को देवीमंडप किशोरगंज के परिसर में बुलायी गयी है.
कांटाटोली फ्लाई ओवर का भी रैयतों ने किया विरोध : कांटाटोली में बननेवाले फ्लाई ओवर के मुद्दे पर कांटाटोली चौक स्थित पब्लिक उर्दू मिडिल स्कूल में स्थानीय लोगों की बैठक हुई. कहा गया कि कई लोगों के पास केवल 25-30 फीट ही जमीन है. जिसमें तीन से चार परिवार रहते हैं.
इनका जीवन यापन इसी से हो रहा है. सड़क की चौड़ाई 80 फीट है, 40 फीट और भूमि अधिग्रहित करने की सरकार की योजना है. इससे सभी रैयत रोड पर आ जायेंगे. स्थानीय लोगों ने कहा कि ट्रैफिक में सुधार कर जाम से यहां निजात पाया जा सकता है. अवैध अॉटो स्टैंड को हटा कर हल निकल सकता है. ऐसे में केवल 900 मीटर फ्लाई ओवर बनाने से समस्या का समाधान नहीं होगा. बैठक में उर्मिला कुंवर, किशोर पटेल, विशाल तिवारी, महमूद आलम आदि शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement