रांची : स्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी ने कहा कि ‘दवाई दोस्त’ को जिस उद्देश्य के लिए जगह दिया गया था, उससे वह भटक गया है. दवाई दोस्त की दुकान की शिकायत लगातार मिल रही है कि दवाओं की कीमत में छूट होने के बावजूद मरीजों से अधिक पैसे लिये जा रहे हैं.
सोमवार को रिम्स के दौरे पर पहुंचे स्वास्थ्य मंत्री ने दवाई दोस्त के एक कर्मचारी को बुला कर कहा कि दोबारा ऐसी शिकायत नहीं मिलनी चाहिए. भविष्य में ऐसा पकड़ में आया, तो रिम्स से दुकान ही बंद करा दूंगा.
जन औषधि केंद्र को जल्द मिलेंगी दवाएं : बातचीत के दौरान जब पत्रकारों ने स्वास्थ्य मंत्री से पूछा कि सरकार के अपने जन औषधि केंद्र का हाल भी खराब है. यहां दवाएं ही नहीं रहती है. ऐसे में मरीजों को जेनेरिक दवाएं कैसे मिलेगी? इस पर मंत्री ने कहा कि शीघ्र ही जन औषधि केंद्र में पर्याप्त मात्रा में दवाएं उपलब्ध करा दी जायेंगी.
