Advertisement
परिजनों से पूछा, समय से दवा मिल रही या नहीं
घायलों से मिलने रिम्स पहुंचे स्वास्थ्य मंत्री घायलों व परिजनों से खाना मिलने की जानकारी ली रिम्स के डॉक्टरों ने जिम्मेदारी के साथ अपने कार्यों का निर्वहन किया : मंत्री रांची : स्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी सोमवार को घायलों से मिलने रिम्स पहुंचे. उन्होंने आइसोलेशन वार्ड, सर्जरी एवं ट्रॉमा सेंटर में जाकर घायलों व उनके […]
घायलों से मिलने रिम्स पहुंचे स्वास्थ्य मंत्री
घायलों व परिजनों से खाना मिलने की जानकारी ली
रिम्स के डॉक्टरों ने जिम्मेदारी के साथ अपने कार्यों का निर्वहन किया : मंत्री
रांची : स्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी सोमवार को घायलों से मिलने रिम्स पहुंचे. उन्होंने आइसोलेशन वार्ड, सर्जरी एवं ट्रॉमा सेंटर में जाकर घायलों व उनके परिजनों से मुलाकात की. घायलों व परिजनों से उन्होंने पूछा कि दवा व खाना समय पर मिल रहा है या नहीं. किसी प्रकार की कोई दिक्कत तो नहीं है. परिजनों ने कहा कोई दिक्कत नहीं है, सब ठीक है.
इसके बाद वे अपने चेंबर में चले गये. उन्होंने बताया कि जैसे ही घटना की सूचना मिली, उसी समय निदेशक को व्यवस्था संभालने का निर्देश दिया गया. मुझे इस बात की खुशी है कि रविवार को छुट्टी होने के बावजूद रिम्स के सीनियर व जूनियर डॉक्टरों ने जिम्मेदारी के साथ अपने कार्यों का निर्वहन किया.
राजनेता व अफसर भी रिम्स में करायें इलाज : स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि रिम्स की व्यवस्था सुधरी है. इलाज की गुणवत्ता में सुधार हुआ है. इसलिए मैं राजनेता, अफसर एवं राज्य की जनता से अपील करता हूं कि वह अपना इलाज रिम्स में करायें. राजनेता व अफसर इलाज कराने आयेंगे, तो इससे लोगों में विश्वास बढ़ेगा.
घायलों से मिली महुआ माजी
महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष व झामुमो नेत्री महुआ माजी महिला कार्यकर्ताओं के साथ घायलों से मिलने रिम्स पहुंची. घायलों से मिलने के बाद वह रिम्स निदेशक से मिलीं. उन्होंने पूछा कि मरीजों के इलाज में मैन पावर की समस्या तो नहीं आ रही है. इस पर निदेशक ने कहा कि हम अपना शत प्रतिशत दे रहे हैं. अधीक्षक डॉ एसके चौधरी ने कहा कि घायलों की स्थिति पहले से बेहतर है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement