Advertisement
ई-पेमेंट से ही करें पांच हजार से अधिक का भुगतान : वित्त सचिव
रांची : वित्त विभाग के अपर मुख्य सचिव अमित खरे ने सोमवार को सभी विभागीय सचिवों के साथ बैठक कर पब्लिक फाइनांशियल मैनेजमेंट सिस्टम (पीएफएमएस), इंटीग्रेटेड फाइनांशियल मैनेजमेंट सिस्टम (आइएफएमएस), ऑनलाइन गर्वेमेंट रिसीव एंड एकाउंटिंग सिस्टम (ई-ग्रास) व इ पेमेंट प्रणाली के क्रियान्वयन से संबंधित निर्देश दिये. उन्होंने लंबित डीसी बिल, महालेखाकार अंकेक्षण की लंबित […]
रांची : वित्त विभाग के अपर मुख्य सचिव अमित खरे ने सोमवार को सभी विभागीय सचिवों के साथ बैठक कर पब्लिक फाइनांशियल मैनेजमेंट सिस्टम (पीएफएमएस), इंटीग्रेटेड फाइनांशियल मैनेजमेंट सिस्टम (आइएफएमएस), ऑनलाइन गर्वेमेंट रिसीव एंड एकाउंटिंग सिस्टम (ई-ग्रास) व इ पेमेंट प्रणाली के क्रियान्वयन से संबंधित निर्देश दिये.
उन्होंने लंबित डीसी बिल, महालेखाकार अंकेक्षण की लंबित कंडिकाओं की जानकारी ली.2017-18 के लिए मुख्यमंत्री द्वारा की गयी कुल 142 घोषणाओं की विभागवार समीक्षा के दौरान अपर मुख्य सचिव को बताया गया कि वित्तीय वर्ष के प्रथम माह में अब तक 29 घोषणाओं का निष्पादन कर लिया गया है. श्री खरे ने शेष घोषणाओं को समयबद्ध पूरा करने के लिए कहा. श्री खरे ने विभागों को एक मई से पीएफएमएस को प्रथम चरण में केंद्रीय योजनाओं के लिए शत-प्रतिशत लागू करने के निर्देश दिये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement