अडाणी प्रकरण के मामले को लेकर अब तक पोड़ैयाहाट विधायक पर चार प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. कांड संख्या 57/17 के तहत घर में घुस कर मारपीट करने भीड़ को भड़काने का आरोप लगाया गया है. बसंतपुर के मामले में विधायक प्रदीप यादव सहित बसंतपुर गांव के तीन व देवंधा गांव के कुल सात लोगों को नामजद किया गया है. दो दिनों में विधायक प्रदीप यादव पर दो प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
Advertisement
कार्रवाई: सरकारी कामकाज में बाधा पहुंचाने व साजिश में शामिल रहने का आरोप, विधायक प्रदीप पर दो और प्राथमिकी
रांची/गोड्डा: विधायक प्रदीप यादव पर सरकारी कामकाज में बाधा पहुंचाने तथा साजिश कर अडाणी की भूमि मापी के कार्य को बाधित करने के मामले में पोडैयाहाट थाना में कांड संख्या 56/17 दर्ज किया गया है. प्राथमिकी 20 अप्रैल को एनआरइपी के सहायक अभियंता कृष्ण कुमार ने दर्ज करायी है. वहीं 21 अप्रैल को भी बसंतपुर […]
रांची/गोड्डा: विधायक प्रदीप यादव पर सरकारी कामकाज में बाधा पहुंचाने तथा साजिश कर अडाणी की भूमि मापी के कार्य को बाधित करने के मामले में पोडैयाहाट थाना में कांड संख्या 56/17 दर्ज किया गया है. प्राथमिकी 20 अप्रैल को एनआरइपी के सहायक अभियंता कृष्ण कुमार ने दर्ज करायी है. वहीं 21 अप्रैल को भी बसंतपुर में यमुनाधर मंडल के साथ हुई मारपीट के मामले में भी विधायक प्रदीप यादव व सहित कुल 10 लोगों को नामजद आरोपित बनाया गया है.
एनआरइपी के सहायक अभियंता कृष्ण कुमार ने आवेदन में उल्लेख किया है कि पोड़ैयाहाट अंचल के सोनडीहा में भूमि मापने के काम के बाद लौट रहे थे. सोनडीहा तालाब के किनारे लाठी डंडे से लैस महिला व पुरुष 150 से 200 की संख्या पहुंचे. सभी जिला प्रशासन को गालियां दे रहे थे. वहीं भीड़ प्रदीप यादव के पक्ष में नारे लगा रही थी. प्राथमिकी में जिक्र किया गया है कि विधि-व्यवस्था में प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी को भीड़ द्वारा कार्य करने से रोके जा रहा था. साथ ही भीड़ आपराधिक षड्यंत्र कर दंगा करने पर उतारू थे. उग्र भीड़ ने बोलेरो संख्या जेएच 10 एएल 5480 का शीशा भी तोड़ दिया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement