21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ग्रामीणों में उद्यमिता विकसित करने की जरूरत : डॉ पांडेय

रांची : भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (आइसीएआर) के सहायक महानिदेशक (एडीजी, शैक्षिक नियोजन एवं गृह विज्ञान) डॉ पीएस पांडेय ने शुक्रवार को बिरसा कृषि विवि के गृह विज्ञान विभाग, खाद्य प्रसंस्करण इकाई, ट्राइकोग्रामा उत्पादन इकाई तथा मशरूम इकाई का भ्रमण किया. डॉ पांडेय ने कहा कि ग्रामीणों में उद्यमिता विकसित करने की आवश्यकता है. डॉ […]

रांची : भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (आइसीएआर) के सहायक महानिदेशक (एडीजी, शैक्षिक नियोजन एवं गृह विज्ञान) डॉ पीएस पांडेय ने शुक्रवार को बिरसा कृषि विवि के गृह विज्ञान विभाग, खाद्य प्रसंस्करण इकाई, ट्राइकोग्रामा उत्पादन इकाई तथा मशरूम इकाई का भ्रमण किया. डॉ पांडेय ने कहा कि ग्रामीणों में उद्यमिता विकसित करने की आवश्यकता है.

डॉ पांडेय ने गृह विज्ञान विभाग को खाद्य प्रसंस्करण से संबंधित एक्सप्रियेंसियल लर्निंग इकाई स्वीकृत करने का भी आश्वासन दिया. उन्होंने कहा कि बीएससी (कृषि) के कोर्स में पहले अनुभवात्मक ज्ञान कार्यक्रम का सेमेस्टर होना चाहिए. उसके बाद ग्रामीण कृषि अनुभव कार्यक्रम का. जो विद्यार्थी छह माह के लिए गांवों में इस कार्यक्रम के लिए जायें, वे अनुभवात्मक ज्ञान कार्यक्रम में प्राप्त ज्ञान एवं कौशल से किसानों में ज्ञानवर्द्धन और उद्यमिता विकास कर सकें.

एडीजीसी ने फसलों में कीड़ों के विनाश के लिए प्रयोगशाला में कृत्रिम ढंग से तैयार किये जा रहे ट्राइकोग्रामा कीट के अधिक प्रचार-प्रसार की जरूरत बतायी. उन्होंने असम विवि में मशरूम के व्यावसायिक उत्पादन की तकनीक जाकर सीखने पर बल दिया. मौके पर विवि के कुलपति डॉ पी कौशल, डॉ रेखा सिन्हा, डॉ देवेंद्र प्रसाद, डॉ एन कुदादा, डॉ विनय कुमार आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें