इस दौरान लाइन खींची जायेगी. इस कारण सांडी, कुटे, भुसूर, पांचा, साडू सहित अन्य संबंधित इलाके में उपभोक्ताओं को बिजली नहीं मिलेगी. 11 केवी महिला बटालियन फीडर में होगा मरम्मत का काम : 11 केवी महिला बटालियन फीडर से दोपरह 12 से शाम पांच बजे तक बिजली आपूर्ति बािधत रहेगी. इस दौरान फीडर से जुड़े मरम्मत के कुछ कार्य किये जायेंगे. इस कारण जैप 10, मेघा डेयरी सहित अन्य इलाके में उपभोक्ताओं को बिजली नहीं मिलेगी.
BREAKING NEWS
कई इलाकों में सुबह नाै बजे से बिजली बंद रहेगी
रांची : सिकिदिरी सब स्टेशन के 11 केवी सांडी,11 केवी इंटेक व 33 केवी मेगा फूड फीडर से गुरुवार को सुबह नौ से दिन के दो बजे तक बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी. इस दौरान लाइन खींची जायेगी. इस कारण सांडी, कुटे, भुसूर, पांचा, साडू सहित अन्य संबंधित इलाके में उपभोक्ताओं को बिजली नहीं मिलेगी. 11 […]
रांची : सिकिदिरी सब स्टेशन के 11 केवी सांडी,11 केवी इंटेक व 33 केवी मेगा फूड फीडर से गुरुवार को सुबह नौ से दिन के दो बजे तक बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी.
इस दौरान लाइन खींची जायेगी. इस कारण सांडी, कुटे, भुसूर, पांचा, साडू सहित अन्य संबंधित इलाके में उपभोक्ताओं को बिजली नहीं मिलेगी. 11 केवी महिला बटालियन फीडर में होगा मरम्मत का काम : 11 केवी महिला बटालियन फीडर से दोपरह 12 से शाम पांच बजे तक बिजली आपूर्ति बािधत रहेगी. इस दौरान फीडर से जुड़े मरम्मत के कुछ कार्य किये जायेंगे. इस कारण जैप 10, मेघा डेयरी सहित अन्य इलाके में उपभोक्ताओं को बिजली नहीं मिलेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement