Advertisement
संघ में भारतीय क्षेत्रों की है अहम भूमिका
राष्ट्रमंडल संसदीय संघ की आमसभा में बोले झारखंड विस स्पीकर दिनेश उरांव सीपीए कार्यकारिणी गठन के लिए स्पीकर अधिकृत रांची : स्पीकर दिनेश उरांव ने कहा है कि राष्ट्रमंडल संसदीय संघ (सीपीए) ने अपने स्थापना वर्ष 1911 में छह देशों के साथ यात्रा शुरू की थी़ आज 67 देशों में 181 शाखाओं के साथ उक्त […]
राष्ट्रमंडल संसदीय संघ की आमसभा में बोले झारखंड विस स्पीकर दिनेश उरांव
सीपीए कार्यकारिणी गठन के लिए स्पीकर अधिकृत
रांची : स्पीकर दिनेश उरांव ने कहा है कि राष्ट्रमंडल संसदीय संघ (सीपीए) ने अपने स्थापना वर्ष 1911 में छह देशों के साथ यात्रा शुरू की थी़ आज 67 देशों में 181 शाखाओं के साथ उक्त संस्था पूरे विश्व की शोभा बन चुकी है़
यह धारणा रही है कि ब्रिटिश उपनिवेश के रूप में रहने वाले देशों की संस्था है, लेकिन आज के समय में विकसित और विकासशील दोनों ही इसके सदस्य है़ इस संस्था में भारतीय क्षेत्रों की अहम भूमिका है़ स्पीकर श्री उरांव सीपीए झारखंड शाखा की वार्षिक आमसभा को संबोधित कर रहे थे़ आमसभा में मुख्यमंत्री रघुवर दास, संसदीय कार्यमंत्री सरयू राय, प्रतिपक्ष के नेता हेमंत सोरेन सहित वर्तमान और पूर्व सदस्य शामिल हुए़
पूर्व विधायक राजेंद्र प्रसाद सिंह ने बैठक में सीपीए की नियमावली के तहत स्पीकर श्री उरांव को वर्ष 2017-18 के लिए कार्यकारिणी गठन का प्रस्ताव रखा़ सदस्य विमला प्रधान और पूर्व सदस्य देवदयाल ने प्रस्ताव का समर्थन किया़ वर्तमान में सीपीए झारखंड शाखा में कुल 103 सदस्य है़
इधर, स्पीकर ने सीपीए में भारतीय क्षेत्र की महत्ता पर कहा कि सीपीए का 61वां सम्मेलन पाकिस्तान के इस्लामाबाद में निर्धारित था़ जम्मू-कश्मीर शाखा को निमंत्रण नहीं दिये जाने के कारण इंडिया रीजन शाखा के सभी सदस्यों ने भाग नहीं लेने का निर्णय लिया. सभी शाखा के सदस्यों के एक स्वर में निर्णय लेने के कारण उक्त सम्मेलन को रद्द करना पड़ा़ स्पीकर ने कहा कि अब इस संस्था की विचार-विमर्श की विषयवस्तु व्यापक हो गयी है़ यह अंतरराष्ट्रीय स्तर की जटिल समस्याओं को सुलझाने के काफी लाभकारी और विश्व हित में है़
गीता कोड़ा स्टीयरिंग कमेटी की सदस्य बनीं
सीपीए झारखंड शाखा से विधायक गीता कोड़ा कॉमनवेल्थ वीमेंस, इंडिया रीजन के स्टीयरिंग कमेटी सदस्य बनीं है़ स्पीकर श्री उरांव ने श्रीमती कोड़ा को इसके लिए बधाई दी़
सीपीए वार्षिक आमसभा में कौन-कौन हुए शामिल
मंत्री सीपी सिंह, विधायक आलमगीर आलम, मेनका सरदार, विमला प्रधान, अरुप चटर्जी, फूलचंद मंडल, ग्लेन जोसेफ गॉलस्टिन, अनंत ओझा, जीतू चरण राम, जय प्रकाश भाई पटेल, दशरथ गागराई, शिवशंकर उरांव, जय प्रकाश वर्मा, कुशवाहा शिवपूज मेहता, पूर्व सदस्य राजेंद्र प्रसाद सिंह, अरूण मंडल, सुधा चौधरी, रामचंद्र बैठा, डॉ दिनेश षाडंगी, कामेश्वर नाथ दास, रामचंद्र नायक, अनंत राम टुडू, फुरकान अंसारी, रामजी लाल सारड़ा, जयप्रकाश गुप्ता और देवदयाल़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement