10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पंडरा बाजार में राशन की दुकानें होंगी बंद

रांची : पंडरा बाजार से आटा, मैदा, तेल, चीनी, दाल, डालडा समेत कई राशन के अन्य सामान की बिक्री करनेवाली दुकानें बंद होंगी. इस बाजार से ई-नाम के तहत केवल 69 आइटम का ही व्यापार होगा. वैसे आइटम की बिक्री होगी, जो प्रोसेस्ड न किये गये हो. यानी जो सीधे खेत से बाजार में आता […]

रांची : पंडरा बाजार से आटा, मैदा, तेल, चीनी, दाल, डालडा समेत कई राशन के अन्य सामान की बिक्री करनेवाली दुकानें बंद होंगी. इस बाजार से ई-नाम के तहत केवल 69 आइटम का ही व्यापार होगा. वैसे आइटम की बिक्री होगी, जो प्रोसेस्ड न किये गये हो. यानी जो सीधे खेत से बाजार में आता हो.

इन 69 आइटम के अलावा वर्तमान में बाजार प्रांगण में जो भी व्यापार किया जा रहा है, उसे तत्काल प्रभाव से रद्द कर 30 दिनों के अंदर दुकानें खाली करायी जायेंगी. यह निर्णय पंडरा बाजार समिति की हुई सामान्य बैठक में लिया गया. समिति के अध्यक्ष व एसडीओ भाेर सिंह यादव ने कहा कि ऐसे व्यापारियों को नोटिस देकर दुकानें खाली करायी जायेंगी.

नीलाम वाद दायर कर रेंट वसूली करें : बैठक में श्री यादव ने समिति के सचिव को आदेश दिया कि जिन व्यापारियों ने तीन माह से रेंट नहीं दिया है, उन पर नीलाम वाद दायर कर रेंट वसूली करें. समिति द्वारा बढ़ाये गये किराया आठ रुपये प्रति वर्गफीट की दर से एक अप्रैल से लागू होगी. किराया भुगतान में देरी होने पर जुर्माने के तौर पर एक माह की देरी पर 12 रुपये प्रति वर्गफीट और दो माह और इससे अधिक देरी होने पर 16 रुपये प्रति वर्गफीट की दर से किराया देना होगा.

व्यापारियों का सस्ते दर का बन गया है गोदाम : एसडीओ ने कृषक सदस्य बिरसा उरांव से पूछा कि कितने किसानों को यहां बाजार प्रांगण में आवंटन हुआ है. जवाब में कहा गया कि एक भी किसानों को आवंटन नहीं हुआ है. यह तो बड़ी विडंबना है कि समिति में कोई कृषक है ही नहीं. यह तो केवल व्यापारियों का सस्ते दर का गोदाम बन गया है.

अवैध कब्जा वाले दुकानों व गोदामों को खाली करायें : बैठक में एसडीओ ने एेसी दुकानें, गोदाम, किसी भी तरह का भवन, प्लेटफॉर्म अथवा जमीन कब्जे में लेकर व्यक्तिगत या व्यापारिक उद्देश्यों से उपयोग में लाया जा रहा है, उनकी सूची बनाने का निर्देश दिया है. साथ ही एक सप्ताह के अंदर खाली करने का नोटिस देते हुए 15 दिनों के अंदर खाली करने का आदेश दिया है.

गंदगी पाये जाने पर 5,000 रुपये जुर्माना : बैठक में एसडीओ ने कहा कि पंडरा में दुकान की सफाई की जिम्मेवारी उस दुकानदार की होगी. गंदगी पाये जाने पर 5,000 रुपये जुर्माना किया जायेगा.

जुर्माना नहीं देने पर सर्टिफिकेट केस किया जायेगा. प्रत्येक महीने के पहले शनिवार को दोपहर दो बजे समिति की बैठक होगी. बैठक में सर्वसम्मति से वित्तीय वर्ष 2017-18 के वार्षिक बजट, जिसका संभावित आय 3,61,50,000 रुपये है और संभावित व्यय 5,00, 48,300 रुपये है, को पारित किया गया. बैठक में समिति के सचिव शंभू पांडेय, उपाध्यक्ष राधाकांत तिवारी, दुर्गा शंकर साहू, बिरसा उरांव, व्यापारी प्रतिनिधि संतोष सिंह, रमेश शर्मा आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें