Advertisement
रेडिशन को सबसे स्वच्छ होटल का खिताब
स्वच्छ भारत मिशन के तहत रांची नगर निगम ने की स्वच्छ होटलों की रैंकिंग रांची : स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत स्वच्छ होटलों की रैंकिंग में रांची नगर निगम ने होटल रेडिशन ब्लू को सबसे स्वच्छ होटल का रैंक दिया है. होटलों में किये गये स्वच्छता रैंकिंग को लेकर नगर निगम के द्वारा एक अप्रैल […]
स्वच्छ भारत मिशन के तहत रांची नगर निगम ने की स्वच्छ होटलों की रैंकिंग
रांची : स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत स्वच्छ होटलों की रैंकिंग में रांची नगर निगम ने होटल रेडिशन ब्लू को सबसे स्वच्छ होटल का रैंक दिया है. होटलों में किये गये स्वच्छता रैंकिंग को लेकर नगर निगम के द्वारा एक अप्रैल से लेकर 15 अप्रैल तक शहर के विभिन्न होटल व रेस्टूरेंट में साफ सफाई की स्थिति की जांच की गयी थी. इस दौरान देखा गया था कि इन होटलों से निकले कूड़े का किस प्रकार से निस्तारण किया जा रहा है. साथ ही यहां शौचालय की क्या व्यवस्था है. मंगलवार को होटलों की रैंकिंग तय कर निगम के द्वारा इसे राज्य शहरी विकास अभिकरण के निदेशक को भी भेज दिया गया.
होटलों की रैंकिंग
होटल रेडिशन ब्लू प्रथम, हॉट लिप्स कांके द्वितीय, द काव व द रासो तृतीय, कैपिटोल हिल चतुर्थ, कैपिटल रेसिडेंसी काे पांचवां, दावत को छठा, होटल लिप्स हिनू को सातवां, होटल पलाश रेसिडेंसी को आठवां, होटल आदित्य को नवां, होटल प्रताप रेसिडेंसी को 10वां, विदो आरआरए व कृष्णा को 11वां, 12वां, आनंद वाटिका व न्यू राजस्थान कलेवालय को 12वां व राज भोग रेस्टूरेंट को 13वां स्थान दिया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement