10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आंधी-पानी से बिजली व्यवस्था चरमरायी

रांची: राजधानी में रविवार की दोपहर में दो बजे के बाद आयी आंधी व बारिश से बड़े इलाके में बिजली की आपूर्ति अस्त-व्यस्त हो गयी. कई जगह पेड़ गिर गये. तार टूट गये. इससे बिजली की आपूर्ति बंद हो गयी. हटिया ग्रिड से दिन के 2.30 से 3.30 बजे तक बिजली की आपूर्ति बंद थी. […]

रांची: राजधानी में रविवार की दोपहर में दो बजे के बाद आयी आंधी व बारिश से बड़े इलाके में बिजली की आपूर्ति अस्त-व्यस्त हो गयी. कई जगह पेड़ गिर गये. तार टूट गये. इससे बिजली की आपूर्ति बंद हो गयी. हटिया ग्रिड से दिन के 2.30 से 3.30 बजे तक बिजली की आपूर्ति बंद थी. वहीं नामकुम ग्रिड से भी बिजली की आपूर्ति ढ़ाई बजे से बंद कर दी गयी थी.

33 केवी राजभवन व 33 केवी कांके सब-स्टेशन से बिजली की आपूर्ति दिन के 2.30 बजे से बंद रही. इस कारण कांके रोड,अपर बाजार, रातू रोड, गांधीनगर, कांके, पिठोरिया, सुकरहूट सहित अन्य बड़े इलाके में समाचार लिखे जाने तक बिजली गुल है. वहीं वीआइपी इलाके में दूसरे फीडर से बैक फीड कर बिजली दी जा रही है. कुसई सब-स्टेशन के डोरंडा व अनंतपुर फीडर से घंटों बिजली की आपूर्ति बंद रही.

कोकर ग्रामीण सब-स्टेशन के चुना भट्ठा फीडर से बैंक कॉलोनी के पास तार टूट जाने के कारण दिन के 2.30 बजे से बिजली की आपूर्ति बंद है. इंड्रस्ट्रीयल फीडर में तपोवन के समीप 11 केवी लाइन में पेड़ गिर जाने के कारण उसमें आग लग गयी. इस कारण दिन के 2.30 से 6.40 बजे तक बिजली बंद रही. 33 केवी खेलगांव फीडर से दिन के ढ़ाई से सवा छह बजे तक बिजली बंद रही. विभाग के अधिकारी ने कहा कि ट्रिपिंग के कारण यहां बिजली गुल थी. आरके मिशन फीडर से आलम नर्सिग होम व फायरिंग रेंज के समीप होर्डिग व पोस्टर गिर जाने के कारण बिजली की आपूर्ति बंद हो गयी थी. न्यू एरिया मोरहाबादी फीडर से दिन के 2.30 से शाम पांच बजे तक उपभोक्ताओं को बिजली नहीं मिली. कोकर शहरी सब-स्टेशन के पावर हाउस फीडर से दिन के 2.30 बजे से शाम छह बजे तक बिजली की आपूर्ति बंद रही. नामकुम फीडर से भी ढाई बजे से छह बजे तक बिजली गुल रही. वहीं शाम में साढ़े छह बजे से शाम सात बजे तक नामकुम ग्रिड से बिजली की आपूर्ति बंद करायी गयी थी.

विधानसभा सब-स्टेशन के सेक्टर थ्री फीडर से एक घंटे से अधिक समय तक बिजली गुल रही. रातू सब-स्टेशन के मांडर फीडर से एक घंटे से अधिक समय तक बिजली की आपूर्ति बंद रही.वहीं लोड शेडिंग के कारण भी इस फीडर से शाम में बिजली की आपूर्ति बंद हुई. पोलिटेक्निक सब-स्टेशन से दिन के 2.45 से शाम 4.10 बजे तक बिजली बंद रही. हरमू सब-स्टेशन से दिन के 2.30 से शाम साढ़े पांच बजे तक बिजली बंद रही.मारवाड़ी कॉलेज चौक के समीप 11 केवी लाइन में एस्बेस्टर्स गिर जाने के कारण बिजली की आपूर्ति बंद हो गयी थी. अशोकनगर सब-स्टेशन के अरगोड़ा फीडर से दिन के 2.30 से शाम 6.30 बजे तक व अन्य फीडरों से शाम साढ़े पांच बजे तक बिजली बंद रही. मेकन सब-स्टेशन के परासटोली फीडर से दो घंटे 50 मिनट, बिरसा फीडर से लगभग डेढ़ घंटे व मेकन फीडर से 45 मिनट बिजली गुल रही.

बूटी फीडर से दिन के 2.30 बजे से बिजली गुल है. दीपाटोली हनुमान नगर में दिन के ढाई बजे से बिजली गुल है.विभाग के अधिकारी ने कहा कि देर रात बिजली की आपूर्ति बहाल की जायेगी. पंडरा सब-स्टेशन के आइटीआइ फीडर से घंटों बिजली गुल रही. बुंडू व सिल्ली फीडर से दिन के 2.30 बजे से बिजली गुल है.इस फीडर से सोमवार को बिजली की आपूर्ति बहाल की जायेगी. राजधानी के कई बड़े इलाके में बिजली की आपूर्ति बाधित है.विभाग के अधिकारी ने कहा कि देर रात आपूर्ति बहाल कर दी जायेगी, जहां आपूर्ति बहाल नहीं हो सकेगी वहां सोमवार को बिजली मिलेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें