Advertisement
खादी बोर्ड की वेबसाइट हुई लांच
रांची: झारखंड राज्य खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड की वेबसाइट (jharkhandkhadi.com, jharkhandkhadi.net) की लांचिंग शनिवार को हुई. बोर्ड के अध्यक्ष संजय सेठ ने वेबसाइट का अौपचारिक रूप से उदघाटन किया. मौके पर संजय सेठ ने कहा कि खादी बोर्ड के सभी बिक्री केंद्र कंप्यूटराइज्ड हो गये हैं. खादी उत्पादों पर बार कोडिंग का काम भी हो […]
रांची: झारखंड राज्य खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड की वेबसाइट (jharkhandkhadi.com, jharkhandkhadi.net) की लांचिंग शनिवार को हुई. बोर्ड के अध्यक्ष संजय सेठ ने वेबसाइट का अौपचारिक रूप से उदघाटन किया. मौके पर संजय सेठ ने कहा कि खादी बोर्ड के सभी बिक्री केंद्र कंप्यूटराइज्ड हो गये हैं. खादी उत्पादों पर बार कोडिंग का काम भी हो चुका है. इससे किसी भी केंद्र पर होने वाली बिक्री का ब्योरा तुरंत उपलब्ध हो सकेगा. साथ ही खादी बोर्ड के सभी केंद्रों में अधिकारियों अौर कर्मचारियों की उपस्थिति अॉनलाइन दर्ज की जा सकेगी. एक माह के भीतर ही उत्पादों की अॉनलाइन बिक्री हो सकेगी.
खादी की 11 संस्थाअों को 86 लाख से ज्यादा की राशि का भुगतान : संजय सेठ ने कहा कि खादी बोर्ड से जुड़ी 11 संस्थाअों को पिछले दिसंबर में 86,05, 450 रुपये की राशि का भुगतान किया गया है. इसमें खादी ग्रामोद्योग संघ धनबाद को 11, 76, 854 रुपये, महादेव स्मारक खादी ग्रामोद्योग मंडल हिनू को 11,98,522 रुपये, आदिम जाति समग्र विकास परिपत्र अनगड़ा को 5,34, 800 रुपये, खादी ग्रामोद्योग संघ हजारीबाग को 7,01,180 रुपये, बदलाव फाउंडेशन मिहिजाम जामताड़ा को 8,61,263 रुपये, खादी ग्रामोद्योग संघ जमशेदपुर को 3,55,439 रुपये, रानीश्वर समग्र विकास परिषद रानीश्वर दुमका को 6,35,006 रुपये, संतालपरगना ग्रामोद्योग समिति देवघर को 20,37,286 रुपये, शिकारीपाड़ा समग्र विकास परिषद दुमका को 2,47,489 रुपये, शैची जिला वनवासी खादी ग्रामोद्योग विकास संस्थान रातू रोड रांची को 7,01,910 रुपये तथा हिरणपुर लिट्टीपाड़ा समग्र विकास परिषद पाकुड़ को 1,55,701 रुपये की राशि प्रदान की गयी है. इसके अलावा बुनकरों को दी जानेवाली राशि को भी बढ़ाया गया है.
रिंकल फ्री कपड़े का उत्पादन शुरू
बोर्ड के उत्पादन केंद्रों में रिंकल फ्री कपड़े का उत्पादन शुरू हो गया है. हरिहरगंज के प्रोडक्शन यूनिट में 50 लूम के द्वारा प्रत्येक दिन 400 मीटर सूती कपड़े की बुनाई हो रही है. इस साल एक लाख मीटर कपड़ा बनाने का लक्ष्य रखा गया है. संजय सेठ ने कहा कि इस साल आमदा अौर राजनगर के खादी पार्क का उदघाटन हो जायेगा. दोनों जगह पर तसर के धागे का उत्पादन किया जायेगा. इसके अलावा एचडीएफसी बैंक ने भी अपनी वेबसाइट में खादी ग्रामोद्योग बोर्ड का विज्ञापन दिया है अौर एचडीएफसी के क्रेडिट व डेबिट कार्ड से खादी उत्पादों की खरीद पर छूट दी जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement