7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लॉ विवि: प्रभारी वीसी व छात्रों के साथ हुआ लिखित समझौता, माने छात्र, आंदोलन स्थगित

रांची: जिला प्रशासन के अधिकारियों, एसएसपी व प्रभारी वीसी गौतम चौधरी के चार घंटे के अथक प्रयास से विद्यार्थी माने. विद्यार्थियों ने कहा है कि प्रभारी वीसी को तीन माह का समय दिया गया है. वार्ता के बाद विद्यार्थियों ने बैठक कर आंदोलन को स्थगित करने का निर्णय लिया. गुरुवार को प्रभारी वीसी गौतम चौधरी, […]

रांची: जिला प्रशासन के अधिकारियों, एसएसपी व प्रभारी वीसी गौतम चौधरी के चार घंटे के अथक प्रयास से विद्यार्थी माने. विद्यार्थियों ने कहा है कि प्रभारी वीसी को तीन माह का समय दिया गया है. वार्ता के बाद विद्यार्थियों ने बैठक कर आंदोलन को स्थगित करने का निर्णय लिया.

गुरुवार को प्रभारी वीसी गौतम चौधरी, डीसी मनोज कुमार व एसएसपी कुलदीप द्विवेदी सुबह 11 बजे लॉ विवि पहुंचे. एसडीओ भोर सिंह यादव, अंजली यादव व ग्रामीण एसपी राजकुमार लकड़ा पहले ही पहुंच चुके थे. 11.45 बजे अधिकारियों व विद्यार्थियों के बीच हुई सीधी वार्ता हुई. वार्ता में अधिकारी अपनी बात रख रहे थे, वहीं विद्यार्थी अपनी मांगों को मनवाने पर अड़े थे. लगभग तीन घंटे तक दोनों ओर से अपनी-अपनी बातें मनवाने का सिलसिला चलता रहा.

इसके बाद एसएसपी कुलदीप द्विवेदी ने विद्यार्थियों से कहा कि अभी की वार्ता से संबंधित ड्राफ्ट तैयार कर लें. उसमें प्रभारी वीसी व विद्यार्थियों का दल हस्ताक्षर कर दें. दोपहर 2.30 बजे एसडीओ भोर सिंह यादव ने लॉ विवि के मुख्य द्वार का ताला खुलवाया. इधर, प्रभारी वीसी गौतम चौधरी ने कहा कि आपकी सभी मांगे जायज हैं. जहां तक रिव्यू कमेटी की बात है, तो यह चांसलर के अधिकार क्षेत्र में आता है, इसलिए आपकी बातों को चांसलर तक पहुंचा दिया जायेगा. पहली मांग तो तत्काल ही मान ली गयी है. वीसी नये आ गये रजिस्ट्रार भी हो गया है. बाकि मांगों पर गंभीरता से विचार किया जायेगा. एकाउंट्स की जांच की जायेगी. गड़बड़ी करने वालों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी जायेगी. उन्होंने कहा कि आपको इस पचड़े में नहीं पड़ना है. आपको सिर्फ पढ़ना है. आपकी बात उचित स्थान पर पहुंच गयी है.आपको आश्वास्त करता हूं कि कल से एक्शन दिखेगा.

एकाउंट्स की ऑडिट रिपोर्ट मांगी

प्रभार संभालते ही प्रभारी वीसी गौतम चौधरी लॉ विवि के फैकल्टी व कर्मचारियों से बातचीत की. उन्होंने फैकल्टी से वरीयता सूची की भी मांग की है. ताकि डीन फैकल्टी किसे बनाया जाये, यह तय हो सके. साथ ही उन्होंने पूर्व में कराये गये एकाउंट्स की ऑडिट रिपोर्ट की भी मांग की है. वार्ता के दौरान विद्यार्थियों ने जानकारी दी कि मांगों से संबंधित ज्ञापन की प्रति मुख्यमंत्री आवास भी भेजी गयी है. वहां से मुख्य सचिव को फंड से संबंधित मामलों की जांच के लिए कहा गया है.

आपकी बात ऑथोरिटी के पास पहुंच गयी है: डीसी

डीसी मनोज कुमार ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि आंदोलन के जरिये आपकी सारी बातें ऑथोरिटी तक पहुंच चुकी है. आपकी जाे भी मांगें हैं, उस पर कार्रवाई भी शुरू हो चुकी है. लंबी योजनाओं पर काम चल रहा है. इसका फलाफल जल्द दिखेगा. सरकार की ओर से भी सहयोग की बात हो रही है.

क्या थी विद्यार्थियों की मांगें, क्या कहा वीसी ने

वीसी व रजिस्ट्रार को हटायें : वीसी ने कहा कि अापकी पहली मांग मान ली गयी है. पूर्व वीसी एक माह की लंबी छुट्टी पर चले गये हैं.

रिव्यू कमेटी का गठन हो: वीसी ने कहा: रिव्यू कमेटी के गठन का अधिकार चांसलर को है. आपकी बात चांसलर तक पहुंचा दी जायेगी.

सीपीडब्ल्यूडी के लिए फंड की व्यवस्था: वीसी ने कहा: आप पढ़ाई करें, फंड कैसे आयेगा, इसकी चिंता आप न करें. फंड का फ्लो जरूर होगा.

कैग से ऑडिट हो: वीसी ने कहा: कैग हमारे अधीन नहीं है. उसके लिये जो प्रक्रिया है वो की जायेगी. ऑडिट कराना है और होगा. बगैर ऑडिट का कोई संस्थान नहीं चलता.

इंटरनल अॉडिट हो: वीसी ने कहा: बालक व बालिकाओं की एक कमेटी बनायें, वो अपने स्तर से सभी कार्यों की ऑडिट करें. कर्मचारियों के कार्यों का भी आकलन करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें