इन सड़कों में हुंडरू फॉल पथ खंभावन से बदरी तक, बलौरा से धवठाटोली तक, हुंडरू फॉल पथ रामदगा से मसना तक, फाकोडुमर से बैजनाथटाटा तक, चिलदाग सिमलिया से सरना मंदिर तक, तुरूप से स्वर्णरेखा नदी तक पथ निर्माण कार्य व गोंदलीपोखर से साल्हन तक पथ मरम्मत कार्य शामिल है. मौके पर पर सांसद ने कहा कि केंद्र एवं राज्य सरकार बेहतर कार्य कर रही है.
विधायक रामकुमार पाहन ने कहा कि ग्रामीण अपनी निगरानी में बेहतर सड़कों का निर्माण करायें. विकास कार्यों में बंदरबांट व कमीशनखोरी बरदाश्त नहीं की जायेगी. निर्माण कार्य में अनियमितता पाये जाने पर तुरंत इसकी सूचना दें. मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष रणधीर चौधरी, जैलेंद्र कुमार, जिप सदस्य रंथा महली सहित अन्य मौजूद थे.