लाइफ रिपोर्टर @ रांची
life.ranchi@prabhatkhabar.in
बिरला इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, मेसरा ने अपने मास्टर्स ऑफ कंप्यूटर एप्लीकेशन (एमसीए) प्रोग्राम के लिए इच्छुक आवेदकों से आवेदन आमंत्रित किया है. यह आवेदन शैक्षणिक सत्र 2017-18 के लिए मंगाये गये हैं. संस्थान के एमसीए प्रोग्राम में एडमिशन के इच्छुक आवेदक 30 अप्रैल 2017 तक आवेदन फॉर्म भर सकते हैं. एडमिशन के लिए आवेदकों को ऑनलाइन एंट्रेंस टेस्ट देना होगा.
आवेदन की योग्यता
संस्थान के एमसीए प्रोग्राम में एडमिशन के लिए जरूरी है कि आवेदकों ने मेथेमेटिक्स/ कंप्यूटर साइंस/ इंफॉरमेशन प्रैक्टिसेज में से किसी एक सब्जेक्ट के साथ 12वीं क्लास पास की हो. साथ ही उनके पास न्यूनतम 55 प्रतिशत मार्क्स के साथ बैचलर्स डिग्री हो. एससी व एसटी आवेदकों के न्यूनतम 50 प्रतिशत जरूरी है. बैचलर्स डिग्री के अंतिम साल की परीक्षाओं में बैठने जा रहे या बैठ चुके आवेदक भी इस प्रोग्राम के लिए अप्लाई कर सकते हैं. हालांकि, ऐसे आवेदकों को 31 अक्तूबर 2017 से पहले सभी जरूरी डॉक्यूमेंट्स जमा कराने होंगे.
कंप्यूटर बेस्ड होगी परीक्षा
प्रवेश के लिए ऑनलाइन कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट होगा. इस दो घंटे के टेस्ट में 120 ऑब्जेक्टिव टाइप सवाल पूछे जायेंगे. हर सही जवाब के लिए चार अंक दिये जायेंगे. हर गलत जवाब के लिए एक अंक काटा जायेगा. टेस्ट में मेथेमेटिक्स, एनालिटिकल एबिलिटी और लॉजिकल रीजनिंग, कंप्यूटर अवेयरनेस और इंगलिश से संबंधित सवाल पूछे जायेंगे.
ऑनलाइन करें आवेदन
इच्छुक आवेदक 30 अप्रैल 2017 तक आवेदन फॉर्म भर सकते हैं. ऑनलाइन भरे गये एप्लीकेशन फॉर्म की प्रिंटेड कॉपी और जरूरी डॉक्यूमेंट्स, संस्थान को भेजने की अंतिम तारीख 11 मई है. 26 मई को एडमिट कार्ड रिलीज किये जायेंगे. ऑनलाइन कंप्यूटर बेस्ड एंट्रेंस टेस्ट चार जून 2017 को आयोजित कराया जायेगा. इसके बाद 15 जून 2017 को मेरिट लिस्ट निकाली जायेगी.
भेजने होंगे दस्तावेज
बीआइटी, मेसरा के एमसीए प्रोग्राम में प्रवेश पाने के लिए इच्छुक आवेदक www.bitmesra.ac.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भर सकते हैं. आवेदकों को फॉर्म के साथ ही 2500 रुपये की एप्लीकेशन फीस जमा करानी होगी. एससी व एसटी कैटेगिरी के आवेदकों को 1500 रुपये बतौर एप्लीकेशन फीस भरने होंगे. यह एप्लीकेशन फीस स्टेस बैंक कलेक्ट के जरिये भरनी होगी. सभी आवेदकों को भरे हुए आवेदन फॉर्म का प्रिंट आउट और जरूरी दस्तावेज Dean, Birla Academic Institute Coordination, of Technology,Mesra, Ranchi – 835215 को भेजना होगा.