21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अब तक चार फिल्मों को मिली है झारखंड में 50-50 लाख की सब्सिडी, बोर्ड के अध्यक्ष व सदस्य की फिल्मों को सब्सिडी

रांची: झारखंड फिल्म तकनीकी बोर्ड के अध्यक्ष अनुपम खेर और सदस्य ऋषि प्रकाश मिश्र की फिल्मों को झारखंड सरकार की ओर से एक करोड़ रुपये की सब्सिडी प्रदान की गयी है. अनुपम खेर अभिनीत फिल्म गुंडे और गुड़िया और ऋषि प्रकाश मिश्र को फिल्म अजब सिंह की गजब कहानी की शूटिंग राज्य में करने के […]

रांची: झारखंड फिल्म तकनीकी बोर्ड के अध्यक्ष अनुपम खेर और सदस्य ऋषि प्रकाश मिश्र की फिल्मों को झारखंड सरकार की ओर से एक करोड़ रुपये की सब्सिडी प्रदान की गयी है. अनुपम खेर अभिनीत फिल्म गुंडे और गुड़िया और ऋषि प्रकाश मिश्र को फिल्म अजब सिंह की गजब कहानी की शूटिंग राज्य में करने के लिए दो-दो करोड़ रुपये की सब्सिडी मंजूर की गयी है.

इसमें से 25 फीसदी राशि यानी 50-50 लाख रुपये उनको दे दिये गये हैं. इन दोनों की फिल्मों के अलावा मुकेश भट्ट की फिल्म बेगम जान व कोंकणा सेन की फिल्म डेथ इन द गंज को भी सब्सिडी की पहली किस्त के तौर पर 50-50 लाख रुपये का भुगतान किया गया है. फिल्मों की रिलीज के बाद सब्सिडी की शेष 75 प्रतिशत राशि का भुगतान किया जायेगा. मालूम हो कि झारखंड सरकार ने फिल्म नीति में राज्य में फिल्म उद्योग को बढ़ावा देने के लिए दो करोड़ रुपये तक सब्सिडी देने का प्रावधान किया है.
डेढ़ साल में तैयार हो गयीं चार फिल्में, अप्रैल में दो होंगी रिलीज
राज्य में फिल्म नीति लागू करने के डेढ़ साल के अंदर चार फिल्में बन गयी है. इसमें दो फिल्में रिलीज भी होने जा रही हैं. मुकेश भट्ट की बेगम जान 14 अप्रैल व ऋषि प्रकाश की फिल्म अजब सिंह की गजब कहानी 21 अप्रैल को रिलीज होने जा रही है. झारखंड फिल्म तकनीकी बोर्ड के अध्यक्ष अनुपम खेर द्वारा अभिनीत फिल्म गुंडे और गुड़िया और कोंकणा सेन की फिल्म डेथ इन द गंज की शूटिंग भी पूरी हो चुकी है. सेंसर बोर्ड की अनुमति के बाद दोनों फिल्म रिलीज होगी.
प्रियंका चोपड़ा की प्रोडक्शन हाउस ने भी जतायी है इच्छा
झारखंड में फिल्म की शूटिंग को लेकर प्रियंका चोपड़ा को प्रोडक्शन के साथ, मुकेश भट्ट, सतीश कौशिक, अनुराग कश्यप ने भी अपनी इच्छा जतायी है. इसको लेकर जेएफडीसीएल के अधिकारियों के साथ बातचीत चल रही है.
डेढ़ दर्जन से ज्यादा फिल्मों की चल रही शूटिंग
झारखंड में फिलहाल डेढ़ दर्जन से ज्यादा फिल्मों की शूटिंग चल रही है. इसमें क्षेत्रीय भाषा भोजपुरी, पंजाबी, संताली, खोरठा, नागपुरी, बांग्ला भाषा की फिल्म शामिल है. यहां जिन फिल्मों की शूटिंग चल रही है, उसमें उपेंद्र मांझी, महुआ, अर्जुन, नाचे नागिन गली-गली आदि शामिल हैं. इसके अलावा जेएफडीसीएल के पास 15-20 फिल्मों के शूटिंग करने का प्रस्ताव दिया गया है.
फिल्म तकनीकी बोर्ड में कौन-कौन हैं शामिल
झारखंड फिल्म तकनीकी बोर्ड में अनुपम खेर को अध्यक्ष बनाया गया है. इनके अलावा बोर्ड में इम्तियाज अली, रवि किशन, मनोज तिवारी, बुल्लू घोष, रमेश हांसदा, ऋषि प्रकाश, महेश मांझी, रतन प्रकाश, अमिताभ घोष, हरि मित्तल, अजय मलकानी, पायल कश्यप, स्टेफी टेरेसा मुर्मू और नेहा तिवारी बोर्ड की सदस्य हैं.
सब्सिडी का गणित
राज्य की फिल्म नीति के अनुसार झारखंड में फिल्म की 66 प्रतिशत से अधिक की शूटिंग करने पर दो करोड़ रुपये तक की सब्सिडी देने का प्रावधान है. वहीं 50 से 66 प्रतिशत के बीच यहां पर फिल्म की शूटिंग करने वालों को एक करोड़ रुपये तक सब्सिडी देने का नियम बनाया गया है. फिल्म बनने और तकनीकी बोर्ड की मंजूरी के बाद सब्सिडी की 25 प्रतिशत राशि का भुगतान किये जाने का प्रावधान है. शेष 75 प्रतिशत राशि का भुगतान फिल्म के रिलीज होने पर किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें