रांचीः प्रदेश भाजपा की ओर से प्रकाशित स्मारिका कैलाश जी के संग : स्मृति के क्षण का विमोचन रविवार को भाजपा संसदीय दल के अध्यक्ष लालकृष्ण आडवाणी, पूर्व मुख्यमंत्री अजरुन मुंडा, प्रदेश अध्यक्ष रवींद्र राय, प्रदेश प्रभारी विनोद पांडेय, सांसद पीएन सिंह ने किया. स्मारिका में कैलाशपति मिश्र से संबंधित स्मृतियों, उद्गार और कार्यकर्ताओं के विचार समाहित किये गये हैं.
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष डॉ रवींद्र राय ने कहा कि उन्हें 27 वर्षो तक कैलाशपति मिश्र का सान्निध्य मिला. उनका कोई शत्रु नहीं था. आप राज्य के किसी कोने में जायेंगे, तो आपको कार्यकर्ताओं से कैलाश जी की चर्चा सुनने को मिलेगी. हम अगर गलती करते हैं, तो कार्यकर्ता कैलाश जी का उदाहरण देकर समझाने की कोशिश करते हैं. कैलाशपति मिश्र कभी किसी की शिकायत नहीं सुनते थे.
पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा ने कहा कि कैलाशपति मिश्र मूल्यों एवं आदर्शो के प्रति समर्पित थे. श्री मिश्र ने देश, काल, परिस्थिति में लंबे लक्ष्य का विजन रख कर दूरगामी विकास, समृद्धि और संगठन विस्तार की परिकल्पना को मूर्त रूप दिया था. प्रदेश प्रभारी विनोद पांडेय ने कहा कि झारखंड के लोगों का सौभाग्य है कि उन्हें कैलाश जी के संग काम करने का मौका मिला. सांसद पीएन सिंह ने कैलाशपति मिश्र की जीवनी पर विस्तार से प्रकाश डाला. वहीं देवदास आप्टे ने कैलाश जी के संग बिताये गये पल साझा किये. मो कमाल खां ने कैलाशपति मिश्र की ओर से लालकृष्ण आडवाणी पर लिखी गयी कविता पढ़ कर सुनायी.