Advertisement
तीन माह पहले बना मॉड्यूलर टॉयलेट कबाड़ में तब्दील
बिरसा चौक पर तीन माह पहले बनाये गये टॉयलेट का सारा सामान उखड़ गया है पैन से लेकर बेसिन तक टूट गये हैं, गंदगी ऐसी कि लोग चाह कर भी प्रवेश नहीं कर सकते रांची : स्वच्छ भारत मिशन के तहत शहर की सड़कों को खुले में से शौच मुक्त किये जाने को लेकर रांची […]
बिरसा चौक पर तीन माह पहले बनाये गये टॉयलेट का सारा सामान उखड़ गया है
पैन से लेकर बेसिन तक टूट गये हैं, गंदगी ऐसी कि लोग चाह कर भी प्रवेश नहीं कर सकते
रांची : स्वच्छ भारत मिशन के तहत शहर की सड़कों को खुले में से शौच मुक्त किये जाने को लेकर रांची नगर निगम द्वारा चौक-चौराहों पर मॉड्यूलर टॉयलेट का निर्माण किया गया है.
इन टॉयलेटों के निर्माण के पीछे निगम का मकसद था कि लोग सड़कों किनारे जहां-जहां खुले में टॉयलेट न जायें, लेकिन निगम द्वारा बिरसा चौक में बनाया गया टॉयलेट कुछ अलग ही कहानी बयां कर रहा है. तीन माह पहले ही इस टॉयलेट का निर्माण किया गया था. परंतु वर्तमान में इस टॉयलेट में लगाये गये सारे सामान उखड़ गये हैं. पैन से लेकर बेसिन तक टूट गये हैं. इसके अलावा गंदगी का आलम यह है कि लोग यहां चाह कर भी प्रवेश नहीं कर सकते हैं.
निगम ने अभी नहीं लिया हैंडओवर : टॉयलेट की बदहाली के संबंध में पूछे जाने पर निगम के सिटी मैनेजर संदीप कुमार ने बताया कि नगर निगम द्वारा टॉयलेट निर्माण का यह कार्य पास सेल्स काे सौंपा गया है. अभी तक हमने एजेंसी से टॉयलेट हैंडओवर नहीं लिया है. इसलिए कंपनी की ही यह जिम्मेवारी है कि वह उसे बनाये. जब तक सभी टॉयलेट हमें चालू हालत में नहीं मिलेंगे, हम ऐसे टॉयलेट को हैंडओवर नहीं लेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement