14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्राचार्य डॉ पीएस शर्मा की पुस्तक का हुआ लोकार्पण

रांची : कमला नेहरू इंटर कॉलेज, टाटीसिलवे के प्राचार्य डॉ पीएस शर्मा की पुस्तक राजनीति विज्ञान का लोकार्पण रविवार को होटल सिटी पैलेस में जैक अध्यक्ष अरविंद कुमार सिंह व अन्य अतिथियों ने किया. सीबीएसइ व जैक की 12वीं कक्षा के पाठ्यक्रम पर आधारित इस किताब का प्रकाशन शिक्षा सागर पब्लिशर्स एंड डिस्ट्रिब्यूटर्स ने किया […]

रांची : कमला नेहरू इंटर कॉलेज, टाटीसिलवे के प्राचार्य डॉ पीएस शर्मा की पुस्तक राजनीति विज्ञान का लोकार्पण रविवार को होटल सिटी पैलेस में जैक अध्यक्ष अरविंद कुमार सिंह व अन्य अतिथियों ने किया. सीबीएसइ व जैक की 12वीं कक्षा के पाठ्यक्रम पर आधारित इस किताब का प्रकाशन शिक्षा सागर पब्लिशर्स एंड डिस्ट्रिब्यूटर्स ने किया है.
मुख्य अतिथि डॉ अरविंद कुमार सिंह ने कहा कि शिक्षकों को सफल तभी माना जाता है, जब वे जीवन भर विद्यार्थी बने रहें. वहीं रांची विवि राजनीतिशास्त्र विभाग के पूर्व विभागाध्यक्ष डॉ बीएन सिंह ने डॉ शर्मा से लेखन कार्य जारी रखने को कहा. साथ ही उपस्थित शिक्षकों को अध्ययन-अध्यापन के लिए हमेशा प्रतिबद्ध रहने की सलाह दी. डॉ एलएम प्रसाद ने कहा कि यह पुस्तक सिर्फ इंटर के विद्यार्थियों के लिए ही नहीं, बल्कि स्नातक के विद्यार्थियों के लिए भी उपयोगी है.
वरिष्ठ पत्रकार अनुज कुमार सिन्हा ने कहा कि शिक्षकों को हमेशा अध्ययनरत रहते हुए अपने ज्ञान, अनुभव व विचार को अभिव्यक्त करते रहना चाहिए. उन्होंने प्रकाशक से आग्रह किया कि वे छात्र हित में पुस्तक का न्यूनतम मूल्य निर्धारित करें, ताकि निर्धन छात्र भी इसका लाभ ले सकें. इससे पहले स्वागत भाषण डॉ पीएस शर्मा तथा धन्यवाद ज्ञापन डॉ संतोष सत्यार्थी ने किया. इस अवसर पर विभिन्न इंटर कॉलेज के प्राचार्य व शिक्षकों सहित अन्य प्रबुद्ध लोग उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें