9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सरकार से सहायक का पदनाम सहायक प्रशाखा पदाधिकारी करने की मांग

सचिवालय सेवा संघ की आमसभा रांची : झारखंड सचिवालय सेवा संघ की आमसभा विधानसभा परिसर में हुई. इसमें कुल 11 मांगों पर चर्चा हुई. इन मांगों को सरकार के समक्ष रखने का निर्णय लिया गया. इन मांगों में सचिवालय सहायक का पदनाम सहायक प्रशाखा पदाधिकारी करने, सेवा के पदाधिकारियों को जल्द प्रोन्नति देने, केंद्रीय सचिवालय […]

सचिवालय सेवा संघ की आमसभा
रांची : झारखंड सचिवालय सेवा संघ की आमसभा विधानसभा परिसर में हुई. इसमें कुल 11 मांगों पर चर्चा हुई. इन मांगों को सरकार के समक्ष रखने का निर्णय लिया गया. इन मांगों में सचिवालय सहायक का पदनाम सहायक प्रशाखा पदाधिकारी करने, सेवा के पदाधिकारियों को जल्द प्रोन्नति देने, केंद्रीय सचिवालय के अनुरूप पद संरचना करने, सचिवालय परिसर में महिला शौचालय बनाने, रेलवे आरक्षण काउंटर खोलने, शिशु पालना गृह व कैंटीन की व्यवस्था सहित अन्य मांगें शामिल हैं. इस मौके पर अध्यक्ष विवेक अानंद बास्के ने संघ की कार्यकारिणी समिति का विस्तार किया.
महासचिव पिकेश कुमार सिंह ने आमसभा के सारे एजेंडों को सदस्यों के समक्ष रखा. सचिव गगन प्रसाद ने विषय प्रवेश कराया. संगठन सचिव नितिन कुमार ने संघ के कार्यों को आगे ले जाने पर बात रखी.
पूर्व महासचिव ध्रुव प्रसाद, पप्पू कुमार, राजेश रंजन, हरेंद्र सिंह, अमित कुमार, अवध किशोर भगत, कपिलदेव पंडित व विशाल मित्तल ने आमसभा में अपने-अपने सुझाव दिये. कोषाध्यक्ष दीपक तिर्की ने आय-व्यय की विवरणी रखी. धन्यवाद ज्ञापन नाजिर सुंडी व मंच संचालन उपाध्यक्ष रूही पूनम ने किया.
जो नये सदस्य चुने गये : अखिलेश कुमार वाजपेयी, बाबू जी सोरेन, अविनाश चंद्र ठाकुर, अश्विनी लाल दास, अमित कुमार, सुमित श्रीवास्तव, सीमा कुमारी व उमेश बाखला.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें