10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीएम करेंगे स्कूल चलें अभियान की शुरुआत

रांची: स्कूल चले अभियान 10 अप्रैल को शुरू होगा. कार्यक्रम की शुरुआत मुख्यमंत्री रघुवर दास करेंगे. राज्य स्तरीय कार्यक्रम खेलगांव में होगा. स्कूल चले अभियान की तैयारी की समीक्षा को लेकर स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग की सचिव आराधना पटनायक ने शुक्रवार को सभी जिला शिक्षा अधीक्षक के साथ बैठक की. स्कूल चले अभियान 26 […]

रांची: स्कूल चले अभियान 10 अप्रैल को शुरू होगा. कार्यक्रम की शुरुआत मुख्यमंत्री रघुवर दास करेंगे. राज्य स्तरीय कार्यक्रम खेलगांव में होगा. स्कूल चले अभियान की तैयारी की समीक्षा को लेकर स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग की सचिव आराधना पटनायक ने शुक्रवार को सभी जिला शिक्षा अधीक्षक के साथ बैठक की. स्कूल चले अभियान 26 अप्रैल तक चलेगा.

इस वर्ष अभियान में वैसे पंचायत पर विशेष ध्यान दिया जायेगा, जहां ड्रॉप आउट रेट राज्य के औसत रेट से अधिक है. राज्य में प्राथमिक कक्षा में बच्चों का ड्रॉप आउट रेट लगभग पांच फीसदी है, पर झारखंड में लगभग 500 ऐसे पंचायत हैं, जहां ड्रॉप आउट रेट इससे अधिक है. इन पंचायत पर विशेष ध्यान दिया जायेगा. अभियान के दौरान पंचायत को ड्रॉप आउट फ्री करने भी लक्ष्य रखा गया है. अभियान के अंतिम दिन स्कूलों में सफेद झंडा फहराया जायेगा. वैसे पंचायत जहां शत-प्रतिशत बच्चों का नामांकन होगा, वहां स्कूल व पंचायत मुख्यालय में नीला झंडा फहराया जायेगा. 10 अप्रैल को सभी जिलों के 40 विद्यालयों के प्रबंध समिति के अध्यक्ष व सचिव रांची आयेंगे. अभियान में जन प्रतिनिधियों का सहयोग लेने को कहा गया है. बैठक में प्राथमिक शिक्षा निदेशक कृपानंद झा समेत विभाग के अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.
30 अप्रैल तक बेंच-डेस्क आपूर्ति का निर्देश
बैठक में विद्यालयों में बेंच-डेस्क आपूर्ति की वर्तमान स्थिति की समीक्षा की गयी. प्रथम चरण में विद्यालयों को जो राशि दी गयी थी उससे क्रय किये गये बेंच-डेस्क की उपयोगिता प्रमाण जमा करने की जानकारी ली गयी. अधिकांश जिलों ने प्रथम चरण में दी गयी राशि का उपयोगिता प्रमाण पत्र जमा कर दिया है. कई जिलों को बेंच-डेस्क के लिए राशि की दूसरी किस्त भी जारी कर दी गयी है. जिलों को 30 अप्रैल तक आपूर्ति की प्रक्रिया पूरा करने को कहा गया.
डीएसइ को फटकार
समीक्षा के क्रम में पाया गया कि पलामू जिला में सरकार द्वारा चलायी जा रही विभिन्न योजनाओं की स्थिति ठीक नहीं है. बच्चों का आधार कार्ड बनवाने, आधार से बैंक खाता को जोड़ने, मध्याह्न भोजन योजना समेत अन्य योजनाओं की स्थिति ठीक नहीं है. शिक्षा सचिव ने इसके लिए पलामू के जिला शिक्षा अधीक्षक को फटकार लगायी.साथ ही काम में तेजी लाने का निर्देश दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें