17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जन आकांक्षाओं पर हमेशा खरी उतरती रही है भाजपा

रांची: नगर विकास मंत्री सीपी सिंह ने कहा कि भाजपा एक दिन में नहीं बढ़ी है. यह असंख्य कार्यकर्ताओं द्वारा लंबे समय तक किये गये संघर्ष का परिणाम है कि हम आज व्यापक रूप में खड़े हैं. संगठन के हमारे अभिभावकों ने सुदूर क्षेत्रों में चना, गुड़ व सत्तू खा कर कार्य किया, लेकिन किसी […]

रांची: नगर विकास मंत्री सीपी सिंह ने कहा कि भाजपा एक दिन में नहीं बढ़ी है. यह असंख्य कार्यकर्ताओं द्वारा लंबे समय तक किये गये संघर्ष का परिणाम है कि हम आज व्यापक रूप में खड़े हैं. संगठन के हमारे अभिभावकों ने सुदूर क्षेत्रों में चना, गुड़ व सत्तू खा कर कार्य किया, लेकिन किसी प्रकार का समझौता नहीं किया.

हमें इनकी विरासत को कैसे आगे बढ़ाना है, इसके लिए चिंता करने की जरूरत है.भाजपा ही एकमात्र ऐसी पार्टी है, जो जन आकांक्षाओं के साथ खरा उतरने के लिए काम करती है. श्री सिंह गुरुवार को भाजपा रांची महानगर की ओर से प्रदेश भाजपा कार्यालय में आयोजित स्थापना दिवस कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे.

कार्यक्रम की शुरुआत पंडित दीनदयाल उपाध्याय व डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर माल्यार्पण कर की गयी. पूर्व सांसद यदुनाथ पांडेय ने कार्यकर्ताओं को जनसंघ काल से पार्टी की स्थापना व कार्यकर्ताओं के लंबे संघर्ष के बारे में विस्तार से जानकारी दी. उन्होंने कहा कि हमारी जिम्मेवारी अब और बढ़ गयी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत को विश्वगुरु बनाने के लिए काम करना है. महानगर अध्यक्ष मनोज मिश्रा ने कहा कि पार्टी के नीति-सिद्धांतों पर चलते हुए कार्यकर्ता केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचायें. मौके पर विधायक जीतू चरण राम, मेयर आशा लकड़ा, डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय, केके गुप्ता, प्रकाश साहू, जर्नादन शाह, पंकज वर्मा, अजय अग्रवाल, अरुण पांडेय, मुकेश सिंह, बसंत दास, अरविंद सिंह पिंटू, गणेश साहू, अनिता वर्मा, जितेंद्र सिंह पटेल, अर्जुन मुंडा, मो अनवर रजा, राकेश शर्मा, सुबेश पांडेय समेत कई कार्यकर्ता मौजूद थे. विभिन्न मंडलों में भी कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
टाटीसिलवे भाजपा मंडल ने स्थापना दिवस मनाया : टाटीसिलवे भाजपा मंडल ने पार्टी का स्थापना दिवस मनाया. मंडल अध्यक्ष गाजू महतो के नेतृत्व में पार्टी कार्यकर्ताओं ने डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी तथा पंडित दीनदयाल उपाध्याय के चित्र पर माल्यार्पण किया तथा पार्टी व जनहित के लिए कार्य करने की शपथ ली. इस मौके पर युवा मोरचा के अध्यक्ष मनेश महतो, कोषाध्यक्ष महावीर महतो, उद्धव चंद्र महतो, अरविंद महतो, सिदाम सिंह, कलेश्वर महतो, गोवर्धन महतो व मुन्ना सिंह आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें