उनमें शैक्षणिक तथा सह शैक्षणिक गतिविधियों के प्रति उमंग व उत्साह बढ़ाने, विद्यालय परिसर में उनका स्वागत करने, विद्यालय से भावनात्मक संबंध बनाने तथा शिक्षकों से उन्हें परिचित कराने के लिए सत्र की शुरुआत पर यह कार्यक्रम होंगे. इससे वर्तमान तथा नये विद्यार्थियों का आपसी संबंध भी मजबूत होगा. सभी विद्यालयों में इस कार्यक्रम की भव्य तैयारी करने का निर्देश उप निदेशक कल्याण, जिला कल्याण पदाधिकारी, संबंधित विद्यालय के प्राचार्य व वार्डन को दिये गये हैं. कार्यक्रम के दिन बच्चों को विभागीय सचिव हिमानी पांडेय तथा मंत्री लुईस मरांडी का संदेश भी पढ़ कर सुनाया जायेगा.
Advertisement
स्कूलों में सत्र की शुरुआत पर होगा उदघाटन कार्यक्रम
रांची: कल्याण विभाग ने अपने सभी आवासीय विद्यालयों में सत्र 2017-18 की शुरुआत पर उदघाटन कार्यक्रम आयोजित करने का निर्णय लिया है. संयुक्त सचिव कल्याण के अनुसार 10 अप्रैल तक विभाग के एकलव्य तथा अाश्रम विद्यालयों की प्रवेश परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया जायेगा. इसके बाद सभी 132 आवासीय विद्यालयों में ये कार्यक्रम प्राचार्यों, […]
रांची: कल्याण विभाग ने अपने सभी आवासीय विद्यालयों में सत्र 2017-18 की शुरुआत पर उदघाटन कार्यक्रम आयोजित करने का निर्णय लिया है. संयुक्त सचिव कल्याण के अनुसार 10 अप्रैल तक विभाग के एकलव्य तथा अाश्रम विद्यालयों की प्रवेश परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया जायेगा. इसके बाद सभी 132 आवासीय विद्यालयों में ये कार्यक्रम प्राचार्यों, वार्डन, विद्यार्थियों, अभिभावकों व स्थानीय गणमान्य लोगोंं की मौजूदगी में होंगे.
यह कार्यक्रम पहली बार आयोजित होने जा रहा है. अभी इसकी तिथि निर्धारित नहीं है. विभाग ने इस कार्यक्रम से संबंधित अपने प्रस्ताव में लिखा है कि नये चयनित व नामांकित विद्यार्थियों को आवासीय विद्यालयों में अध्ययन का नया अवसर मिलने वाला है.
स्कूल किट देने का निर्देश
विभाग ने उपरोक्त पदाधिकारियों को यह भी कहा है कि उदघाटन कार्यक्रम के दिन ही सभी नये विद्यार्थियों को स्कूल किट (स्कूल बैग में किताबें, कलम, कॉपी, बैज व परिचय पत्र सहित) मुख्य अतिथि या वरीय अधिकारी के हाथों वितरित करायें. यदि किसी कारणवश किट उपलब्ध न हो सके, तो कम-से-कम विद्यालय पहचान पत्र व प्रतीक चिह्न का वितरण करें. पदाधिकारियों को इस आयोजन से पूर्व सांस्कृतिक कार्यक्रमों का अभ्यास कराने तथा पूरे विद्यालय को साफ व सुंदर बनाने के निर्देश भी दिये गये हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement