10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सुकरहुट्टू में लगा रामडोल मेला, शस्त्र चालन के प्रतिभागी किये गये पुरस्कृत, शोभायात्रा में शामिल हुए 36 गांव के अखाड‍़े

कांके: श्री महावीर मंडल डोल मेला समिति सुकरहुटू के तत्वावधान में मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम डोल मेला का आयोजन किया गया. उदघाटन जिला परिषद सदस्य पार्वती देवी ने किया. उन्होंने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि भगवान राम के आदर्शों को अपना कर जीवन सफल बनायें. समाज के कल्याण में योगदान दें. विधायक […]

कांके: श्री महावीर मंडल डोल मेला समिति सुकरहुटू के तत्वावधान में मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम डोल मेला का आयोजन किया गया. उदघाटन जिला परिषद सदस्य पार्वती देवी ने किया. उन्होंने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि भगवान राम के आदर्शों को अपना कर जीवन सफल बनायें. समाज के कल्याण में योगदान दें. विधायक डॉ जीतूचरण राम ने कहा कि यह ऐतिहासिक डोल मेला भाईचारा व एकता की मिसाल है. कार्यक्रम को भाजपा नेता रणधीर चौधरी, हरिनाथ साहू, सुरेश साहू, सुरेश बैठा व चंदन बैठा ने भी संबोधित किया.
मेला स्थल पर पारंपरिक शस्त्र से दिखाये करतब : मेला में भगवान राम के डोला को पालकी में मेला टांड़ लाया गया. इसके बाद शोभायात्रा के साथ डोला को गांव का भ्रमण कराया गया. शोभायात्रा में गागी, गारू, चेड़ी, कदमा, खटंगा, मनातू, पतरातू, हेसल पीरी सहित 36 गांव के अखाड़ा धारी महावीरी झंडे के साथ शामिल हुए. शोभायात्रा के बाद मेला स्थल पर अखाड़ाधारियों द्वारा पारंपरिक शस्त्र से खेल दिखाये गये. आयोजन समिति ने सभी अखाड़ों को महावीरी झंडा, तलवार व शील्ड देकर सम्मानित किया. आयोजन को सफल बनाने में अध्यक्ष प्रभात भूषण, कार्यकारी अध्यक्ष राजेंद्र कुमार महतो, मुख्य संयोजक हरिनाथ साहू, मुख्य संरक्षक पूर्व विधायक रामचंद्र बैठा, बेनीराम महतो, सीताराम मुंडा, विनोद साहू, बलराम गोस्वामी सहित पदाधिकारियों की सक्रिय भूमिका रही.
शिविर लगाया : मेला में झारखंड वैश्य संघर्ष मोरचा व ग्रामीण तेली उत्थान समिति ने शिविर लगा कर चना, गुड़, शरबत व पेयजल का वितरण किया. इसमें बलदेव साहू, प्रदीप ठाकुर, रजनी कुमारी, सोनामती देवी, राजो देवी, जानकी, सुमित्रा व शांति देवी सहित अन्य का योगदान रहा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें