14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जो सड़क चौड़ी होनी है, उसी के किनारे बिछ रही हैं टाइल्स

रांची: सर्कुलर रोड चौड़ीकरण की योजना तैयार है. सड़क दोनों किनारों पर 10-10 फीट तक चौड़ी की जायेगी. जाहिर है इसके लिए तोड़फोड़ होगी. इसके बावजूद इसके दोनों किनारों पर टाइल्स बिछायी जा रही हैं, जो स्पष्ट रूप से सरकारी पैसे की बरबादी कही जायेगी. सड़क चौड़ीकरण चौड़ीकरण की जानकारी पथ निर्माण विभाग और उसे […]

रांची: सर्कुलर रोड चौड़ीकरण की योजना तैयार है. सड़क दोनों किनारों पर 10-10 फीट तक चौड़ी की जायेगी. जाहिर है इसके लिए तोड़फोड़
होगी. इसके बावजूद इसके दोनों किनारों पर टाइल्स बिछायी जा रही हैं, जो स्पष्ट रूप से सरकारी पैसे की बरबादी कही जायेगी. सड़क चौड़ीकरण चौड़ीकरण की जानकारी पथ निर्माण विभाग और उसे अभियंताओं को भी है, लेकिन टाइल्स बिछाने का काम तेजी से चल रहा है.
दरअसल, नगर विकास विभाग ने राजभवन से लेकर सर्कुलर रोड होते हुए डंगराटोली तक की सड़क को फोरलेन करने की योजना है. इसके लिए डीपीआर भी तैयार करा लिया गया है. करीब 160 करोड़ की लागत से सड़क चौड़ीकरण का काम करना है. वहीं, करीब 300 करोड़ रुपये का भुगतान जमीन के मुआवजा के रूप में किया जायेगा. मौजूदा सड़क को दोनों 20 फीट सड़क चौड़ा किया जाना है.
बरसात में सड़क पर ही जमा होगा पानी : फिलहाल जेपीएससी अॉफिस के पहले से लेकर महिला कॉलेज साइंस ब्लॉक तक टाइल्स बिछाने का काम चल रहा है. टाइल्स इस तरीके से बिछायी जा रही हैं कि नाली का पता ही नहीं चल रहा है. सड़क के किनारे की जमीन पूरी तरह टाइल्स से ढंकी हुई है. बरसात का पानी कहां बहेगा, इसकी व्यवस्था भी नहीं है. इस रोड पर लालपुर चौक के पहले हर बरसात में सड़क पर ही पानी जमा हो जाता है. इसके पहले भी खाली जगहों पर टाइल्स लगा देने से दिक्कतें और बढ़ेंगी. पानी का बहाव नहीं हो सकेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें