10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रोड वाइडनिंग की जमीनों से निगम ने हटाया अतिक्रमण

रांची: शहर के रसुखदारों ने वर्षों से रोड वाइडनिंग (गिफ्ट डीड) की जमीन पर कब्जा कर रखा था, जिसे रांची नगर निगम की टीम ने सोमवार को अतिक्रमण मुक्त कराया. यह अभियान रांची नगर निगम के टाउन प्लानर उदय सहाय के नेतृत्व चलाया गया. निगम के अभियंताओं की टीम ने निगम की आधा दर्जन जमीनों […]

रांची: शहर के रसुखदारों ने वर्षों से रोड वाइडनिंग (गिफ्ट डीड) की जमीन पर कब्जा कर रखा था, जिसे रांची नगर निगम की टीम ने सोमवार को अतिक्रमण मुक्त कराया. यह अभियान रांची नगर निगम के टाउन प्लानर उदय सहाय के नेतृत्व चलाया गया. निगम के अभियंताओं की टीम ने निगम की आधा दर्जन जमीनों को चिह्नित किया, जिन पर बड़े-बड़े मॉल संचालकों और बिल्डरों ने किसी न किसी प्रकार से कब्जा कर रखा था. कहीं पर ग्रिल लगाकर, तो कहीं चहारदीवारी बनाकर जमीन की घेराबंदी कर दी गयी थी.
अभियान के दौरान निगम की टीम ने जमीन की मापी और मार्किंग भी की. इस दौरान संबंधित भवनों के बिल्डर और ऑनर भी उपस्थित थे. टीम ने उन्हें बताया कि जिस जमीन पर आपने चहारदीवारी बनायी है या ग्रिल लगाया है, वह निगम की जमीन है. आज से इस जमीन पर किसी प्रकार का निर्माण करना कानून का उल्लंघन होगा. निगम के टीम ने इस दौरान बहूबाजार स्थित रिलायंस फ्रेश के समीप के खाली स्थल पर लगाये गये फैंसिंग ग्रिल, सिरोम टोली स्थित केएफसी व मैपलवुड के समीप बनायी गयी चहारदीवारी को भी तोड़ दिया गया. टीम ने सुजाता चौक स्थित विनोद कुमार गुप्ता द्वारा बनायी चहारदीवारी को भी तोड़ दिया.
क्या है रोड वाइडनिंग जमीन
आम तौर पर नगर निगम जब शहर के किसी भी सड़क के आसपास में किसी के नक्शे को पास करता है, तो नक्शा पास करने के एवज में निगम संबंधित भवन मालिक से कुछ जमीन रोड वाइडनिंग के लिए लेता है. भवन मालिक भी निगम को शपथ पत्र में यह लिख कर दे देते हैं कि वह नक्शा स्वीकृति के एवज में निगम को एक निर्धारित जमीन गिफ्ट डीड के रूप में दे रहा है.
कहां कितनी जमीन अपने कब्जे में ली नगर निगम ने
रिलायंस फ्रेश के समीप 13516 वर्गफीट
मैपलवुड टावर के समीप 22946 वर्गफीट
विनोद कु गुप्ता, सुजाता चौक 5621 वर्गफीट
लुइस फिलिप 1533 वर्गफीट
प्लानेट फैशन 1313 वर्गफीट
साई आरकेड 1530 वर्गफीट

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें