17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रिम्स: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय में निदेशक ने रखा अपना पक्ष, एनेस्थीसिया विभाग में पीजी की सीट बढ़ने की उम्मीद जगी

रांची : रिम्स के एनेस्थीसिया विभाग में पीजी की सीट बढ़ने की उम्मीद जगी है. रिम्स निदेशक डाॅ बीएल शेरवाल ने सोमवार को केंदीय स्वास्थ्य मंत्रालय के सामने एनेस्थीसिया विभाग में सीट बढ़ाने को लेकर अपना पक्ष रखा. मंत्रालय के अधिकारियों के साथ बैठक की. रिम्स निदेशक ने बताया कि रिम्स में कई सुपर स्पेशियालिटी […]

रांची : रिम्स के एनेस्थीसिया विभाग में पीजी की सीट बढ़ने की उम्मीद जगी है. रिम्स निदेशक डाॅ बीएल शेरवाल ने सोमवार को केंदीय स्वास्थ्य मंत्रालय के सामने एनेस्थीसिया विभाग में सीट बढ़ाने को लेकर अपना पक्ष रखा. मंत्रालय के अधिकारियों के साथ बैठक की. रिम्स निदेशक ने बताया कि रिम्स में कई सुपर स्पेशियालिटी विंग खुलने जा रहा है, जिसमें स्पेशलाइज्ड एनेस्थेटिक की आवश्यकता है.
कई सुपर स्पेशियालिटी विंग में अभी स्पेशलाइज्ड एनेस्थेटिक डॉक्टरों की कमी है. ऐसे में अगर एनेस्थीसिया में पीजी की सीटें नहीं बढ़ायी गयीं, तो सुपर स्पेशियालिटी विंग के संचालन में दिक्कत आ सकती है. मंत्रालय को यह भी जानकारी दी गयी कि मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया (एमसीआइ) द्वारा हाल ही में जो सीटें बढ़ायी गयी हैं, उसमें एनेस्थीसिया की एक भी सीट शामिल नहीं है.
रिम्स प्रबंधन ने मंत्रालय के साथ-साथ मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया (एमसीआइ) को भी पत्र लिखा है. एमसीआइ को बताया गया है कि एनेस्थीसिया में पीजी सीटें बढ़ाना नितांत आवश्यक है. हम सीट बढ़ाने को लेकर सक्षम हैं. चिकित्सक व विद्यार्थियों का जो अनुपात है, उसके हिसाब से सीटें बढ़ सकती हैं. ऐसे में एनेस्थीसिया विभाग में पीजी की सीटें बढ़ायी जानी चाहिए.
एनेस्थीसिया विभाग में पीजी की सीटें बढ़ाने को लेकर स्वास्थ्य मंत्रालय को जानकारी दी है. अधिकारियों के साथ बैठक कर यह बताया कि एनेस्थीसिया में शिक्षक एवं विद्यार्थियों का अनुपात पर्याप्त है. इसलिए सीटें बढ़नी चाहिए. हमें उम्मीद है कि एनेस्थीसिया में पीजी सीटें बढ़ेंगी.
डाॅ बीएल शेरवाल, निदेशक, रिम्स

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें