10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हाइस्कूल शिक्षक नियुक्ति: आवेदन स्वीकार करने की बढ़ायी जायेगी तिथि

रांची: हाइस्कूल शिक्षक नियुक्ति प्रतियोगिता परीक्षा का आवेदन बढ़ाने की अनुमति मिल गयी है. झारखंड हाइकोर्ट ने सोमवार को कर्मचारी चयन आयोग की अोर से दायर याचिका को सुनवाई के बाद स्वीकार कर लिया है. जस्टिस एस चंद्रशेखर की अदालत ने परीक्षा के लिए आवेदन की तिथि बढ़ाने के लिए आयोग के आग्रह को स्वीकार […]

रांची: हाइस्कूल शिक्षक नियुक्ति प्रतियोगिता परीक्षा का आवेदन बढ़ाने की अनुमति मिल गयी है. झारखंड हाइकोर्ट ने सोमवार को कर्मचारी चयन आयोग की अोर से दायर याचिका को सुनवाई के बाद स्वीकार कर लिया है. जस्टिस एस चंद्रशेखर की अदालत ने परीक्षा के लिए आवेदन की तिथि बढ़ाने के लिए आयोग के आग्रह को स्वीकार करते हुए तिथि बढ़ाने की अनुमति प्रदान कर दी.
अदालत ने कहा कि आयोग आवेदन ले सकता है, लेकिन उस पर अग्रेतर कार्रवाई 13 अप्रैल तक स्थगित रहेगी. आवेदन के बाद की सभी प्रक्रियाएं स्थगित रहेंगी. तिथि कब तक बढ़ानी है, अदालत ने उसे आयोग की इच्छा पर छोड़ दिया है. अदालत ने आयोग से पूछा कि परीक्षा तिथि बढ़ाने के लिए आप क्यों आयें हैं? कोई प्रभावित आवेदक क्यों नहीं आया? इस पर आयोग की अोर से अधिवक्ता डा अशोक कुमार सिंह ने अदालत को बताया कि रांची के उपायुक्त ने आयोग को पत्र लिखा है. पत्र में उन्होंने कहा है कि राजस्व कर्मचारियों व अंचल निरीक्षकों की हड़ताल (11 फरवरी से सात मार्च तक) हुई थी.

उसकी वजह से बड़ी संख्या में प्रमाण पत्र का आवेदन लंबित हो गया है. वहीं, झारसेवा का सर्विस प्लस सॉफ्टवेयर सुचारू रूप से काम नहीं कर रहा है. तकनीकी खराबी आ गयी है. समय पर स्थानीय निवासी, जाति आदि प्रमाण पत्र निर्गत नहीं हो पा रहा है. आयोग ने उक्त कारण उचित मानते हुए परीक्षा तिथि बढ़ाने की अनुमति मांगी थी, क्योंकि एक मामले (याचिका संख्या 1130/2017) में 27 मार्च को हाइकोर्ट ने आदेश दिया है कि हाइस्कूल शिक्षक नियुक्ति से संबंधित संशोधित विज्ञापन संख्या 21/2016 पर अग्रेतर कार्रवाई 13 अप्रैल तक स्थगित रहेगी. 31 मार्च तक आवेदन देने की जो अंतिम तिथि है, उसे छोड़ कर अन्य सारी प्रक्रियाएं स्थगित हो गयी थीं. वैसी स्थिति में आयोग तिथि बढ़ाने पर स्वयं निर्णय नहीं ले सकता था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें