अमड़ापाड़ा/हिरणपुर : झामुमो और भाजपा ने मिल कर वर्ष 2009 से 2014 तक सरकार चलाने का काम किया था. इस अवधि में दोनों ने मिल कर जनता को केवल ठगने का काम किया है.
आज लिट्टीपाड़ा के पिछड़नेपन को लेकर दोनों ही पार्टियां एक-दूसरे को कोस रही हैं. जबकि संताल के इस क्षेत्र के पिछड़ेपन के लिए ये दोनों ही दल जिम्मेवार हैं. ये बातें झाविमो के केंद्रीय अध्यक्ष सह पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने अमड़ापाड़ा के सिजुआ में आयोजित चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कही.
उन्होंने कहा कि जनता को जागरूक होने की आवश्यकता है. अब यहां के लोगों को जागना होगा. श्री मरांडी ने कहा कि झाविमो ही राज्य के मूलवासी व आदिवासी के हित में काम कर सकती है. उन्होंने कहा कि झाविमो प्रत्याशी किष्टु सोरेन के पक्ष में मतदान करें, ताकि इस विधानसभा की स्थिति को सुधारा जा सके. श्री मरांडी ने हिरणपुर में भी सभा को संबोधित किया.