Advertisement
मनरेगा के वेंडर नहीं करा रहे हैं ऑडिट
रांची : मनरेगा के कार्यों में सामग्री आपूर्ति करनेवाले वेंडर अपना अॉडिट नहीं करा रहे हैं. इस आशय का पत्र अॉडिट कर रही कदमावाला एंड कंपनी ने डीडीसी को लिखा है. कंपनी के अनुसार रांची जिले में मनरेगा के तहत वित्तीय वर्ष 2013-14 से 2015-16 तक सामग्री की आपूर्ति, कटौती की गयी रॉयल्टी की राशि […]
रांची : मनरेगा के कार्यों में सामग्री आपूर्ति करनेवाले वेंडर अपना अॉडिट नहीं करा रहे हैं. इस आशय का पत्र अॉडिट कर रही कदमावाला एंड कंपनी ने डीडीसी को लिखा है. कंपनी के अनुसार रांची जिले में मनरेगा के तहत वित्तीय वर्ष 2013-14 से 2015-16 तक सामग्री की आपूर्ति, कटौती की गयी रॉयल्टी की राशि तथा वैट राशि का अॉडिट किया जा रहा है. पर 27 मार्च तक नामकुम के दो, लापुंग के तीन तथा रातू प्रखंड के एक वेंडर का ही अॉडिट हुआ है.
इन प्रखंडों सहित शेष प्रखंडों के वेंडर बार-बार अनुरोध के बाद भी अॉडिट नहीं करा रहे हैं. डीडीसी से अनुरोध किया गया है कि वे सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों (बीडीअो) को वेंडरों का अॉडिट कराने के लिए निर्देश दें. इसी के बाद डीडीसी ने सभी बीडीअो तथा प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारियों से कहा है कि वे सभी वेंडरों को प्रखंड कार्यालय में बुला कर अॉडिट कराना सुनिश्चित करें. इस संबंध में नामकुम बीडीअो से पूछने पर उन्होंने कहा कि हमारे यहां तीन वेंडरों की अॉडिट हो गया है. दो वेंडर के पास पूरे कागजात नहीं हैं, इसलिए इनकी अॉडिट नहीं हो सका है.
गौरतलब है कि सरकार की विभिन्न योजनाअों में सामग्री आपूर्ति के लिए वित्त विभाग आपूर्तिकर्ताअों (वेंडर) को टिन (टैक्स आइडी) नंबर जारी करता है. टिन नंबर सहित अन्य कागजातों के साथ ये जिला मुख्यालय में आवेदन देते हैं. पूरी जांच के बाद इनका चयन सामग्री आपूर्ति करने के लिए होता है. समय-समय पर सरकार इन्हें भुगतान करती है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement