Advertisement
61 लाख होल्डिंग टैक्स देनेवाले वार्ड में न नाली है न सड़क
रांची : राजधानी रांची का चयन स्मार्ट सिटी के लिए हो चुका है. इसके बावजूद यहां ऐसे कई मोहल्ले हैं, जिनमें कदम रखते ही लगता है, जैसे किसी नरक में आ गये हों. वार्ड नंबर 33 के देवी मंडप रोड स्थित चित्रगुप्त कॉलोनी भी इन्हीं में से एक है. रविवार को यहां ‘प्रभात खबर आपके […]
रांची : राजधानी रांची का चयन स्मार्ट सिटी के लिए हो चुका है. इसके बावजूद यहां ऐसे कई मोहल्ले हैं, जिनमें कदम रखते ही लगता है, जैसे किसी नरक में आ गये हों. वार्ड नंबर 33 के देवी मंडप रोड स्थित चित्रगुप्त कॉलोनी भी इन्हीं में से एक है. रविवार को यहां ‘प्रभात खबर आपके द्वार’ कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें कॉलोनीवासियों ने अपने क्षेत्र की अव्यवस्था के लिए सरकार, जिला प्रशासन, रांची नगर निगम और जनप्रतिनिधियों को जम कर काेसा.
मुहल्ले को लोगों ने बताया कि चित्रगुप्त कॉलोनी में 300 से ज्यादा मकान हैं, जिसकी आबादी 2500 से ज्यादा है. खास बात यह है कि नयी होल्डिंग टैक्स नियमावली के तहतइस बार वार्ड-33 के लोगों ने रांचीनगर निगम को करीब 61 लाख रुपये टैक्स का भुगतान किया है. इसके बावजूद इसी वार्ड की एक कॉलोनी को ढंग की सड़क और नाली तक मयस्सर नहीं है. मोहल्ले के लोगाें ने बताया कि नाली निर्माण के लिए उन्होंने विधायक और सांसद से लेकर मंत्री को पत्र लिखा.
नगर निगम के अधिकारियों और वार्ड पार्षद से भी कई बार गुहार लगायी, लेकिन आज तक नाली नहीं बनी. नतीजतन गरमी के मौसम में भी सड़क पर घुटनों तक पानी जमा हो जाता है. वाहन चालकों और पैदल चलनेवालों को काफी परेशानी होती है. हमेशा पानी जमा रहने से सड़क भी टूट रही है.
दो साल से नहीं उठा रहे कचरा : मोहल्ले के लाेगों रांची नगर निगम को भी जम कर कोसा. कहा : शहरवासियों पर तरह-तरह के टैक्स थोपने वाला नगर निगम भी उनकी सुध नहीं ले रहा है. सरकार को खुश करने के लिए नगर निगम के अधिकारी ‘स्वच्छ भारत मिशन’ का राग अलापते हैं, जबकि सच्चाई यह है कि इस मुहल्ले में पिछले दो वर्षों से कचरे का भी उठाव नहीं हुआ है. कचरे का उठाव नहीं होने के कारण खुले स्थलों में कचरे का ढेर लग गया है. कचरे के ढेर व जलजमाव के कारण पूरे मोहल्ले में मक्खी-मच्छरों का प्रकोप भी बढ़ गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement