Advertisement
जुलाई से शुरू हो जायेगा सदर अस्पताल : चंद्रवंशी
रांची: प्रदेश भाजपा कार्यालय में बुधवार को स्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी ने कार्यकर्ता दरबार लगाया. इसमें सिर्फ छह फरियादी ही पहुंचे. आधा घंटा के अंदर ही मंत्री का कार्यकर्ता दरबार समाप्त हो गया. इस संबंध में मंत्री ने बताया कि भारत बंद, सरहुल व नवरात्र की वजह से कम लोग पहुंचे. मुख्यमंत्री रघुवर दास के […]
रांची: प्रदेश भाजपा कार्यालय में बुधवार को स्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी ने कार्यकर्ता दरबार लगाया. इसमें सिर्फ छह फरियादी ही पहुंचे. आधा घंटा के अंदर ही मंत्री का कार्यकर्ता दरबार समाप्त हो गया. इस संबंध में मंत्री ने बताया कि भारत बंद, सरहुल व नवरात्र की वजह से कम लोग पहुंचे. मुख्यमंत्री रघुवर दास के निर्देश पर जिला और प्रखंड स्तर पर भी जनता की समस्याओं का समाधान हो रहा है. कार्यकर्ता दरबार में जितने भी फरियादी आये, उनकी समस्याओं के समाधान को लेकर उचित आदेश दिया गया है. उन्होंने कहा कि जुलाई माह से सदर अस्पताल शुरू हो जायेगा.
मंत्री ने कहा कि सिविल सर्जन व ठेकेदार को जून तक काम पूरा कर लेने का निर्देश दिया गया है. जेपीएससी से चिकित्सकों की नियुक्ति का आग्रह किया गया है. उपकरणों की खरीद को लेकर निविदा निकाली गयी है. श्री चंद्रवंशी ने विधायकों का वेतन भत्ता बढ़ाये जाने के प्रस्ताव की सराहना की. एक-दो राज्यों को छोड़ अन्य राज्यों की तुलना में यहां विधायकों को कम वेतन भत्ता मिलता है.
विलंब से बना जाति व आय प्रमाण पत्र, नहीं मिल रही छात्रवृत्ति : पलामू निवासी पवन कुमार ने कहा कि उन्होंने जाति व आय प्रमाण पत्र बनाने के लिए 12 फरवरी को आवेदन दिया था. उनका प्रमाण पत्र 26 मार्च को मिला, जबकि छात्रवृत्ति के लिए 25 मार्च तक ही आवेदन करने की तिथि थी. वो मारवाड़ी कॉलेज से स्नातक की पढ़ाई कर रहा है. अब उनके आवेदन को स्वीकार नहीं किया जा रहा है. इस पर मंत्री ने कल्याण विभाग से बात कर समस्या के समाधान का भरोसा दिलाया.
इलाज के लिए मांगी आर्थिक मदद : किशोरगंज निवासी प्रमिला कुमारी सिंह ने अपने पिता के इलाज के लिए मंत्री से आर्थिक मदद मांगी. बताया कि उनके पिता के लिवर में इंफेक्शन हो गया है. इनके पास इलाज के लिए पैसे नहीं हैं. इस पर मंत्री ने इलाज का इस्टीमेट बना कर आवेदन देने को कहा. ममता देवी ने भी इलाज के लिए मदद की गुहार लगायी.
नियुक्ति के लिए निर्देश देने का आग्रह : रांची निवासी तापेश्वर यादव ने बताया कि झारखंड स्टेट रूरल रोड डेवलपमेंट ऑथॉरिटी की बहाली परीक्षा में सम्मिलित हुए थे. लिखित परीक्षा में सफल होने के बाद उनका साक्षात्कार हुआ. सर्टिफिकेट का वेरिफिकेशन हुआ, लेकिन अब तक उनकी नियुक्ति नहीं की गयी है. ग्रामीण विकास सचिव के पास नौ सितंबर 2016 को आवेदन दिया गया. इसको लेकर फाइल भी बनी, लेकिन नोडल पदाधिकारी व चीफ इंजीनियर कार्रवाई नहीं कर रहे हैं. इस पर मंत्री ने सचिव से बात कर उचित कार्रवाई करने का भरोसा दिलाया.
नहीं बना आवासीय प्रमाण पत्र, कल आवेदन का अंतिम दिन : संघ काल से भाजपा से जुड़े सरयू प्रसाद ने अपनी दो बेटियों का आवासीय प्रमाण पत्र बनाने की गुहार मंत्री से लगायी. उन्होंने बताया कि छह जनवरी को ही उनकी बेटियों की ओर से प्रमाण पत्र बनाने को लेकर आवेदन दिया गया था. पता करने पर बताया गया कि नौ मार्च को इसे एसडीओ के पास भेजा गया है. अब तक उनका प्रमाण पत्र नहीं बना है, जबकि शिक्षक नियुक्त परीक्षा के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 मार्च है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement