Advertisement
सम्मान: मुख्यमंत्री ने उद्यमियों को किया पुरस्कृत, कहा छोटे उद्योगों को बढ़ावा देने की नीति पर काम कर रही सरकार
रांची: राज्यस्तरीय पुरस्कार 2016 के लिए उद्योग विभाग द्वारा आवेदन मंगाये गये थे. इसके बाद चयनित उद्यमियों को अवाॅर्ड के लिए बुलाया गया. प्रथम पुरस्कार के रूप में 50 हजार रुपये, द्वितीय पुरस्कार के रूप में 40 हजार रुपये तथा तृतीय पुरस्कार के रूप में 25 हजार रुपये का चेक व शॉल दिये गये. महिला […]
रांची: राज्यस्तरीय पुरस्कार 2016 के लिए उद्योग विभाग द्वारा आवेदन मंगाये गये थे. इसके बाद चयनित उद्यमियों को अवाॅर्ड के लिए बुलाया गया. प्रथम पुरस्कार के रूप में 50 हजार रुपये, द्वितीय पुरस्कार के रूप में 40 हजार रुपये तथा तृतीय पुरस्कार के रूप में 25 हजार रुपये का चेक व शॉल दिये गये. महिला उद्यमियों को भी पुरस्कृत किया गया. प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम (पीएमइजीपी) के लिए भी अवाॅर्ड दिये गये.
अवाॅर्ड समारोह को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि छोटे-छोटे उद्योगों से बड़ी संख्या में लोगों को रोजगार से जोड़ा जा सकता है. सरकार राज्य में छोटे उद्योगों का जाल फैलाने का काम कर रही है. लोगों को प्रोत्साहित करने के लिए लघु व मध्यम उद्योग बोर्ड का भी गठन किया जा रहा है, जो ऐसे उद्योगों को बढ़ावा देगा. श्री दास ने कहा कि राज्य की महिलाएं काफी परिश्रमी व साहसी हैं. सरकार महिला उद्यमियों को प्रोत्साहन देने के लिए कई योजनाएं चला रही है. कार्यक्रम में उद्योग सचिव सुनील कुमार बर्णवाल समेत बड़ी संख्या में उद्यमी उपस्थित थे.
जिन्हें अवार्ड मिला
कंपनी का नाम श्रेणी अवार्ड की राशि
प्रिसीजन इंजीनियरिंग मेसरा श्रमिक कल्याण पुरस्कार प्रथम पुरस्कार 50000 रुपये
स्टील सिटी कंप्टो एड्स प्रा. लि. आदित्यपुर सर्वाधिक लाभ टर्नओवर प्रथम पुरस्कार 50000 रुपये
माइक्रो मेटल क्राफ्ट, मेसरा सर्वाधिक लाभ टर्नओवर तृतीय पुरस्कार 25000 रुपये
मिकी वायर वर्क्स प्रा. लि.नामकुम न्यूनतम दुर्घटना सुरक्षा पुरस्कार प्रथम पुरस्कार 50000 रुपये
अलकास्ट, मेसरा ऊर्जा संरक्षण प्रथम पुरस्कार 50000 रुपये
ज्योति सेरो रबर, सरायकेला नवनिर्मित उत्पाद प्रथम पुरस्कार 50000 रुपये
अशोका फाउंड्री एंड इक्वीपमेंट प्रा. लि. इलेक्ट्रोनिक कम्यूनिकेशन प्रथम पुरस्कार 50000 रुपये
राज्यसभा सांसद की कंपनी को तीन अवार्ड
राज्यसभा सांसद महेश पोद्दार की कंपनी मिकी वायर वर्क्स प्रा लि तीन-तीन अवार्ड जीतने में सफल रही. इस कंपनी को श्रमिक कल्याण में प्रथम,सर्वाधिक लाभ टर्नओवर में द्वितीय व न्यूनतम दुर्घटना सुरक्षा पुरस्कार श्रेणी में प्रथम मिला है. हालांकि, इन्हें राशि केवल एक श्रेणी श्रमिक कल्याण अवार्ड के लिए ही 50 हजार रुपये दी गयी. शेष के लिए केवल प्रशस्ति पत्र और शॉल दिया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement