17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : 500 शहरों में 94 को मिली है रेटिंग, रांची को ”निवेश ग्रेड” रेटिंग

नयी दिल्ली: स्मार्ट सिटी मिशन व अटल मिशन फार रिजुवेनेशन एंड अर्बन ट्रांसफार्मेशन (अमृत) में शामिल 500 शहरों में से 94 को ऐसी रेटिंग प्राप्त हुई है, जो संसाधन जुटाने के लिए म्युनिसिपल बांड जारी करने के लिए अनिवार्य है. इनमें से 55 शहरों को ‘निवेश ग्रेड’ की रेटिंग प्राप्त हुई है. नयी दिल्ली, नवी […]

नयी दिल्ली: स्मार्ट सिटी मिशन व अटल मिशन फार रिजुवेनेशन एंड अर्बन ट्रांसफार्मेशन (अमृत) में शामिल 500 शहरों में से 94 को ऐसी रेटिंग प्राप्त हुई है, जो संसाधन जुटाने के लिए म्युनिसिपल बांड जारी करने के लिए अनिवार्य है. इनमें से 55 शहरों को ‘निवेश ग्रेड’ की रेटिंग प्राप्त हुई है. नयी दिल्ली, नवी मुंबई और पुणे ने एए प्लस रेटिंग पाते हुए शीर्ष स्थान पर कब्जा जमाया है.
इस सूची में कोलकाता और रांची भी शामिल है, जबकि बिहार का कोई शहर नहीं है. कोलकाता को ए प्लस, जबकि रांची को बीबीबी माइनस रेटिंग प्राप्त हुई है. शहरी विकास मंत्रालय के मुताबिक, रांची ने निवेश ग्रेड हासिल कर लिया है. शहरों को क्रिसिल जैसी एजेंसियों की और से रेटिंग दी गयी है. सूची में झारखंड के पांच अन्य शहर भी हैं, पर उनकी रेटिंग थोड़ी नीचे है और उन्हें म्युनिसिपल बांड जारी करने के लिए अपेक्षित रेटिंग हासिल करने के प्रयास करने होंगे व अपनी रेटिंग में सुधार लाना होगा. आदित्यपुर, चास, देवघर, गिरीडीह को बीबी माइनस और हजारीबाग को बी प्लस की रेटिंग मिली है. एएए से डी तक कुल 20 रेटिंग्स में से बीबीबी- रेटिंग को ‘निवेश ग्रेड रेटिंग’ समझा गया है.

इससे नीचे रेटिंग वाले शहरों को सुधार लाना होगा. क्रेडिट रेटिंग स्थानीय शहरी निकायों की परिसम्पत्तियों और देयताओं, राजस्व स्रोतों, पूंजी निवेश के लिए उपलब्ध संसाधनों, डबल एंट्री अकाउंटिंग प्रैक्टिस और अन्य शासन पद्धतियों के आधार पर दी जाती हैं.
झारखंड के शहरों की रेटिंग
शहर रेटिंग
रांची बीबीबी माइनस
आदित्यपुर बीबी माइनस
चास बीबी माइनस
देवघर बीबी माइनस
गिरिडीह बीबी माइनस
हजारीबाग बी प्लस
क्या होगा फायदा
यह राजस्व से संबंधित एक प्रकार की रेटिंग होती है. इससे पता चलता है कि कौन निकाय अपना खर्च चलाने में सक्षम है और कौन नहीं. निकाय खुद रेटिंग करवा कार केंद्र सरकार को भेजती है, ताकि बांड जारी करने की अनुमति मिल सके. रांची नगर निगम की रेटिंग बीबीबी माइनस है. यानी रांची नगर निगम अपनी जरूरतों को पूरा करने के लिए बांड जारी कर सकता है.
देखा जाये, तो झारखंड में रांची की रेटिंग ही अच्छी है. यानी रांची नगर निगम अब अपने लिए बांड जारी कर सकता है. बांड जारी करने के लिए ट्रांजेक्शन एडवाइजर नियुक्त करने की प्रक्रिया आरंभ कर दी गयी है. अन्य निकायों को भी रेटिंग सुधारने के लिए वक्त दिया जायेगा. केवल रांची ही इस रेटिंग में सफल हो सका है.
– राजेश शर्मा, निदेशक, स्टेट अरबन डेवलपमेंट एजेंसी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें