Advertisement
नक्सली श्याम पर हैं 36 मामले दर्ज
खूंटी. पांच लाख के इनामी नक्सली, केसीसी प्रमुख व जोनल कमांडर कुंदन पाहन के सगे भाई श्याम पाहन से खूंटी पुलिस ने कड़ी पूछताछ की है. श्याम ने संगठन के बारे में कई महत्वपूर्ण जानकारी दी है. पुलिस उससे संगठन के हथियारों के बारे में विशेष पूछताछ कर रही है. यह बातें एसपी अश्विनी कुमार […]
खूंटी. पांच लाख के इनामी नक्सली, केसीसी प्रमुख व जोनल कमांडर कुंदन पाहन के सगे भाई श्याम पाहन से खूंटी पुलिस ने कड़ी पूछताछ की है. श्याम ने संगठन के बारे में कई महत्वपूर्ण जानकारी दी है. पुलिस उससे संगठन के हथियारों के बारे में विशेष पूछताछ कर रही है. यह बातें एसपी अश्विनी कुमार सिन्हा ने शनिवार को प्रेस कांफ्रेंस में कही. उन्होंने बताया कि श्याम पाहन के खिलाफ हत्या, अपहरण, लेवी, पुलिस के साथ मुठभेड़ सहित अन्य संगीन मामलों को लेकर खूंटी, रांची व सरायकेला जिले के विभिन्न थानों में 36 मामले दर्ज हैं. सिर्फ खूंटी जिला में उसके खिलाफ 30 मामले दर्ज हैं. प्रेस कांफ्रेंस में एएसपी अभियान अनुराग राज व एसडीपीओ रणवीर सिंह भी उपस्थित थे.
हरियाणा से पकड़ा गया था : एसपी ने बताया कि श्याम पाहन को खूंटी पुलिस ने हरियाणा पुलिस के सहयोग से 26 मार्च को गिरफ्तार किया था. न्यायालय के आदेश के बाद पुलिस उसे खूंटी ले आयी.
श्याम पाहन पर हैं कई संगीन मामले :एसपी ने बताया कि श्याम पहान ने अपने दस्ते के साथ पुलिस इंस्पेक्टर फ्रांसिस इंदवार की 30 सितंबर 2009 को हत्या कर दी थी. दो जून 2011 को मुरहू के स्टेट बैंक के पास ड्यूटी में तैनात सशस्त्र बल पर हमला कर हथियार लूटा था. छह नवंबर 2009 को खूंटी-तमाड़ रोड पर लैंड माइंस विस्फोट कर पुलिस वाहन को उड़ा दिया था. जिसमें हवलदार हरेंद्र पांडेय शहीद हो गये थे. इसके अलावा श्याम पाहन ने भाई कुंदन पाहन के साथ मिल कर हत्या, लेवी वसूली, अपहरण सहित 36 घटनाओं को अंजाम दिया है. श्याम के खिलाफ खूंटी के अलावा रांची व सरायकेला जिले में भी तीन-तीन मामले दर्ज हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement