Advertisement
आजीविका की सखियों का पत्रकारिता प्रशिक्षण शुरू
रांची : प्रभात खबर प्रकाशन समूह के गांव-पंचायत पर केंद्रित पाक्षिक प्रकाशन ‘पंचायतनामा’ और झारखंड राज्य आजीविका मिशन द्वारा सखी मंडलों की आदिवासी महिलाओं का छह दिवसीय प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया है. शिविर प्रभात खबर के कोकर, रांची स्थित सभागार में चल रहा है. शिविर शुक्रवार से शुरू हुआ. इसमें आजीविका से जुड़ीं झारखंड […]
रांची : प्रभात खबर प्रकाशन समूह के गांव-पंचायत पर केंद्रित पाक्षिक प्रकाशन ‘पंचायतनामा’ और झारखंड राज्य आजीविका मिशन द्वारा सखी मंडलों की आदिवासी महिलाओं का छह दिवसीय प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया है. शिविर प्रभात खबर के कोकर, रांची स्थित सभागार में चल रहा है. शिविर शुक्रवार से शुरू हुआ. इसमें आजीविका से जुड़ीं झारखंड के विभन्न जिलों की महिलाएं भाग ले रही हैं.
शिविर के उदघाटन सत्र को संबोधित करते हुए प्रभात खबर समाचार पत्र समूह के प्रधान संपादक आशुतोष चतुर्वेदी ने कहा कि प्रशिक्षण शिविर में भाग ले रहीं आजीविका की दीदियां अपने अधिकार तथा केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं को जानें. अखबार के अलावा डिजिटल और रेडियो में भी अपनी प्रतिभा और क्षमता दिखाएं. प्रभात खबर के प्रबंध निदेशक केके गोयनका ने समूह से जुड़ी महिला सदस्यों को लिखने के लिए प्रेरित किया.
उन्होंने कहा कि इससे आपके मुद्दे अखबार में आने लगेंगे और अखबार को यह लाभ होगा कि वे जमीनी हकीकत जान पायेंगे. उन्होंने कहा कि सब्सिडी या मुफ्त की चीजें पाने से कोई लाभ नहीं होता है. उन्होंने कहा कि देश बदल रहा है. देश में 50 प्रतिशत आबादी महिलाओं की है और वह हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही हैं.
झारखंड राज्य आजीविका मिशन सोसाइटी के सीइओ पारितोष उपाध्याय ने कहा कि ऐसे प्रशिक्षण से दीदियों को लाभ मिलेगा. उन्होंने विकास आधारित पत्रकारिता पर जोर देने की अपील की. आजीविका के सीओओ विष्णु परिडा ने इसे ग्रामीण विकास के क्षेत्र में बड़ी पहल बताया. पाकुड़ से आयीं प्रतिभागी बेबी मुर्मू और खूंटी की ललिता बारला ने अपनी कहानी सुनायी.
आजीविका के कुमार विकास और पत्रकार आरके नीरद ने प्रशिक्षण के उद्देश्य पर प्रकाश डाला. धन्यवाद ज्ञापन प्रभात खबर के वरिष्ठ संपादकीय साथी विनय भूषण ने किया. इस अवसर पर प्रभात खबर के वरिष्ठ संपादक अनुज कुमार सिन्हा, पंचायतनामा के संपादक संजय मिश्र आदि भी मौजूद थे. शिविर में प्रतिभागियों को पत्रकारिता का प्रशिक्षण वरिष्ठ पत्रकार निराला दे रहे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement