7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्नातक की उत्तरपुस्तिकाएं गायब, छात्रों ने किया हंगामा

रांची विवि प्रशासन अब प्रभावित विद्यार्थियों की पुनर्परीक्षा ले रहा है रांची : रांची विवि में गोस्सनर कॉलेज के स्नातक पार्ट-टू के लगभग 40 विद्यार्थियों की उत्तरपुस्तिकाएं नहीं मिल रही हैं. विवि द्वारा काफी खोजबीन के बाद भी उत्तरपुस्तिकाएं केंद्र पर नहीं मिलने के बाद विवि ने प्रभावित विद्यार्थियों को फिर से परीक्षा में बैठने […]

रांची विवि प्रशासन अब प्रभावित विद्यार्थियों की पुनर्परीक्षा ले रहा है
रांची : रांची विवि में गोस्सनर कॉलेज के स्नातक पार्ट-टू के लगभग 40 विद्यार्थियों की उत्तरपुस्तिकाएं नहीं मिल रही हैं. विवि द्वारा काफी खोजबीन के बाद भी उत्तरपुस्तिकाएं केंद्र पर नहीं मिलने के बाद विवि ने प्रभावित विद्यार्थियों को फिर से परीक्षा में बैठने का निर्देश दिया है. इसके लिए परीक्षा तिथि की घोषणा भी कर दी गयी है. इसे लेकर छात्र नाराज हैं.
शुक्रवार को इस मुद्दे को लेकर छात्रों ने हंगामा किया. पीजी छात्र संघ के अध्यक्ष तनुज खत्री के नेतृत्व में छात्रों ने कहा है कि उत्तरपुस्तिकाएं खो जाने की जानकारी न तो विद्यार्थियों को दी गयी अौर न ही किसी पर एफआइआर किया गया. सभी छात्र आज कुलपति डॉ रमेश कुमार पांडेय से मिल कर इसकी जानकारी दी.
कुलपति ने कहा कि इस मामले में दोषियों पर कार्रवाई की जायेगी. छात्र नेताअों ने कहा है कि विवि व परीक्षा केंद्र की लापरवाही का खामियाजा विद्यार्थियों क्यों भुगते. विवि इस पूरे मामले की लीपापोती करने में लगा है. छात्रों ने कहा है कि यह मामला परीक्षा बोर्ड में भी गया था. उस वक्त ही कुलपति को सारी जानकारी थी, लेकिन इसे दबाने का प्रयास किया गया. छात्रों ने मामले की जांच कराने की मांग की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें