undefinedundefined
रांची : प्रभात खबर प्रकाशन समूह के ग्रामीण विकास पर केंद्रित पाक्षिक प्रकाशन पंचायतनामा और झारखंड राज्य आजीविका मिशन की ओर से आज से सखी मंडलों की महिला सदस्यों का प्रशिक्षण शिविर शुरू किया गया.यह आयोजन प्रभात खबर मुख्यालय, कोकर, रांची में किया गया है. इस आयोजन में झारखंड के अलग-अलग जिलों से आनेवाली आजीविका से जुड़ी महिलाएं शामिल हुईं हैं. इस आयोजन में झारखंड राज्य आजीविका मिशन सोसाइटी जेएसएलपीसी की सीइओ पारितोष उपाध्याय ने कहा कि ऐसे प्रशिक्षण से दीदियों को लाभ मिलेगा. उन्होंने विकास आधारित पत्रकारिता पर जोर देने की अपील की.
इस आयोजन को संबोधित करते हुए प्रभात खबर समाचार पत्र समूह के प्रबंध निदेशक केके गोयनका ने समूह से जुड़ी महिला सदस्यों को लिखने के लिए प्रेरित किया. उन्होंने कहा कि इससे आपके मुद्दे अखबार में आने लगेंगे, जबकि अखबार को यह लाभ होगा कि वे जमीनी हकीकत जान पायेंगे. उन्होंने कहा कि सब्सिडी या मुफ्त की चीजें पाने से कोई लाभ नहीं होता है. उन्होंने कहा कि हिंदुस्तान बदल रहा है, हमारे देश में 50 प्रतिशत आबादी महिलाओं की है और वे हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही हैं. अत: आप भी आगे आयें.
वहीं, आयोजन को संबोधित करते हुए प्रभात खबर के प्रधान संपादक आशुतोष चतुर्वेदी ने कहा कि दीदियां अपने अधिकारों को समझें. उन्होंने कहा किदीदियांकेंद्रव राज्य सरकार की योजनाओं को जानें.
इसआयोजन में पाकुड़,गिरिडीह, सिमडेगा, दुमका, गोड्डा, पलामू, लातेहार एवं खूंटी की दीदियां आयींहैं.आयोजन में पाकुड़ की दीदी बेबी मुर्मूऔर खूंटी की दीदी ललिता बारला ने अपनी कहानी सुनायी.