बुधवार की शाम भाजपा नेत्री दीपिका साहू, बालगोविंद साहू, बंसत साहू दो बॉडीगार्ड के साथ जेसीबी लेकर जमीन समतल कराने पहुंची़ लोधा कुरमी के रिश्तेदार अमृत महतो के परिवार की महिलाओं को जब इसकी जानकारी मिली, तो इसका करने के लिए सभी वहां पहुंचे गये़ उनके वहां पहुंचने पर दीपिका साहू ने अपने समर्थकों के साथ मिलकर महिलाओं के साथ मारपीट की़ घटना के बाद स्थानीय लोग आक्रोशित हो गये़ ग्रामीणों ने दीपिका साहू, बाॅडीगार्ड व समर्थकों को घेर लिया़ तब दीपिका साहू के समर्थकों में से किसी ने तीन-चार राउंड हवाई फायरिंग भी की़ घटना के बाद सभी लोग वहां से बच कर पैदल ही भाग निकले़ .
Advertisement
पुंदाग में जमीन विवाद, दो पक्षों में मारपीट, फायरिंग
रांची : पुंदाग ओपी क्षेत्र के आलम हाता चौक के पास जमीन को लेकर दो पक्ष आपस में भिड़ गये़ दोनों पक्ष के बीच मारपीट हुई़ इस घटना में एक पक्ष के लोगों ने तीन-चार राउंड फायरिंग भी की़ घटना बुधवार की शाम करीब सात बजे की है़ पुलिस के अनुसार अालम हाता चौक के […]
रांची : पुंदाग ओपी क्षेत्र के आलम हाता चौक के पास जमीन को लेकर दो पक्ष आपस में भिड़ गये़ दोनों पक्ष के बीच मारपीट हुई़ इस घटना में एक पक्ष के लोगों ने तीन-चार राउंड फायरिंग भी की़ घटना बुधवार की शाम करीब सात बजे की है़ पुलिस के अनुसार अालम हाता चौक के समीप लोधा कुरमी की 1़ 5 एकड़ खतियानी जमीन है़ यह जमीन वर्तमान में रजिस्टर टू में पूर्व स्वास्थ्य मंत्री हेमंद्र प्रताप देहाती के नाम पर है़ उन्होंने जमीन गोपाल पांडेय को बेेच दिया था़ गोपाल पांडेय से बसंत साहू व बालगोविंद साहू ने जमीन खरीद ली है़.
मारपीट में पांच महिलाआें को लगी चोट : अमृत महतो के अनुसार इस मारपीट में पांच महिलाओं को चोट लगी है़ पुंदाग ओपी प्रभारी का कहना है कि हवाई फायरिंग किसने की, यह स्पष्ट नहीं हो पाया है़ ग्रामीणों के अनुसार फायरिंग दीपिका साहू, उनके बाॉडीगार्ड या उनके समर्थकों ने की है, इस बिंदु पर जांच की जा रही है़ समाचार लिखे जाने तक किसी पक्ष की ओर से प्राथमिकी दर्ज नहीं करायी गयी है़.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement