घेराव के बाद महासंघ का प्रतिनिधिमंडल नगर आयुक्त प्रशांत कुमार से मिला. इनमें दोनों गुट के अध्यक्ष अर्जुन यादव, दिनेश सोनी, महासचिव सुनील सिंह सहित कई पदाधिकारी शामिल थे. नगर आयुक्त के समक्ष प्रतिनिधिमंडल ने डीजल ऑटो चालकों की पांच सूत्री मांगें रखीं. इनमें डीजल ऑटो को शहर से बाहर करने का निर्णय वापस लेने, परमिट बढ़ाने, परमिट का प्रतिस्थापन सहित अन्य मांगें शामिल हैं.
नगर आयुक्त ने प्रतिनिधिमंडल को बताया कि हमने ऑटो को शहर से बाहर करने का प्रस्ताव नहीं दिया है. ऑटो को शहर से बाहर करने की हमारी कोई मंशा नहीं है. इस बात को ट्रैफिक को-ऑर्डिनेशन कमेटी व आरटीए के साथ होनेवाली अगली बैठक में रखा जायेगा.