10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बोकारो के शिशु कल्याण केंद्र के बच्चे रांची के सहयोग विलेज में रहेंगे

रांची: बोकारो की स्वयंसेवी संस्था महिला जन स्वास्थ्य शिशु कल्याण केंद्र में रह रहे 10 बच्चों को रांची स्थित सहयोग विलेज में रखा जायेगा. शिशु कल्याण केंद्र के प्रबंधकों द्वारा दो बच्चों को बेचे जाने की खबर की पुष्टि के बाद महिला बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग के निदेशक राजेश सिंह ने यह आदेश […]

रांची: बोकारो की स्वयंसेवी संस्था महिला जन स्वास्थ्य शिशु कल्याण केंद्र में रह रहे 10 बच्चों को रांची स्थित सहयोग विलेज में रखा जायेगा. शिशु कल्याण केंद्र के प्रबंधकों द्वारा दो बच्चों को बेचे जाने की खबर की पुष्टि के बाद महिला बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग के निदेशक राजेश सिंह ने यह आदेश जारी किया है.

निदेशक ने बोकारो बाल कल्याण समिति को आदेश दिया है कि 10 बच्चों को विशेष प्रावधानों के तहत जरूरत व सुरक्षा को देखते हुए जल्द से जल्द रांची स्थित सहयोग विलेज में स्थानांतरित किया जाये. इसके साथ ही बालगृह में रह रहे 39 बच्चों की सूची तैयार कर उनके माता-पिता को सूचना दे दी जाये. वैसे बच्चे जिनके माता-पिता नहीं हैं, उन्हें खूंटी स्थित सहयोग विलेज में स्थानांतरित कर दिया जाये.

उल्लेखनीय है कि जन शिशु कल्याण केंद्र के सचिव, अधीक्षक व कर्मचारियों पर दो बच्चों को बेचने का आरोप लगा था. महिला बाल विकास विभाग के स्थानीय पदाधिकारियों ने आरोपों की जांच की थी. जांच में दोनों बच्चे गायब पाये गये थे. जिसके बाद बोकारो के सिटी एसपी ने भी मामले की जांच की. सिटी एसपी की जांच रिपोर्ट में भी बच्चों के गायब होने की पुष्टि होने के बाद संस्था के खिलाफ बोकारो में प्राथमिकी दर्ज की गयी है.

शिशु कल्याण केंद्र पर इश्तेहार चिपकाया
आदेश जारी होने के बाद शनिवार को बोकारो जिला चाइल्ड प्रोेटेक्शन यूनिट, विशेष प्रोटेक्शन इकाई ने बोकारो पुलिस के साथ बच्चों को लेने शिशु कल्याण केंद्र पर पहुंचे. वहां पर केंद्र का कोई भी व्यक्ति मौजूद नहीं था. जिसके बाद इकाई ने केंद्र पर इश्तेहार चिपका दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें