निदेशक ने बोकारो बाल कल्याण समिति को आदेश दिया है कि 10 बच्चों को विशेष प्रावधानों के तहत जरूरत व सुरक्षा को देखते हुए जल्द से जल्द रांची स्थित सहयोग विलेज में स्थानांतरित किया जाये. इसके साथ ही बालगृह में रह रहे 39 बच्चों की सूची तैयार कर उनके माता-पिता को सूचना दे दी जाये. वैसे बच्चे जिनके माता-पिता नहीं हैं, उन्हें खूंटी स्थित सहयोग विलेज में स्थानांतरित कर दिया जाये.
उल्लेखनीय है कि जन शिशु कल्याण केंद्र के सचिव, अधीक्षक व कर्मचारियों पर दो बच्चों को बेचने का आरोप लगा था. महिला बाल विकास विभाग के स्थानीय पदाधिकारियों ने आरोपों की जांच की थी. जांच में दोनों बच्चे गायब पाये गये थे. जिसके बाद बोकारो के सिटी एसपी ने भी मामले की जांच की. सिटी एसपी की जांच रिपोर्ट में भी बच्चों के गायब होने की पुष्टि होने के बाद संस्था के खिलाफ बोकारो में प्राथमिकी दर्ज की गयी है.