ऑटो की जगह ई-रिक्शा और सिटी बसों की संख्या बढ़ायी जायेगी. नगर आयुक्त प्रशांत कुमार ने कमेटी को बताया था कि शहर की आबादी के अनुसार करीब 250 और सिटी बसों की जरूरत होगी. इसके लिए चरणबद्ध तरीके से बसों की खरीद की जायेगी. ट्रैफिक को-ऑर्डिनेशन कमेटी की सिफारिश पर ही रांची नगर निगम ने पहले चरण में टाटा मोटर्स से 26 नयी बसें खरीदी हैं.
इनके लिए 3.25 करोड़ खर्च किये गये हैं. एक बस की कीमत 12.50 लाख के आसपास बतायी जा रही है. खरीदी गयी बसें जमशेदपुर पहुंच चुकी हैं. उम्मीद है कि दो-तीन दिनों के अंदर ये बसें राजधानी में पहुंच जायेंगी. बसों के रांची आने के बाद उसमें रंग रोगन और उन पर रांची नगर निगम का लोगो लगाया जायेगा. बसों के परिचालन को लेकर रांची नगर निगम द्वारा एजेंसी का भी चयन कर लिया गया है. इस बार नयी सिटी बसों का परिचालन सुरेश सिंह करेंगे. श्री सिंह ने बस परिचालन के लिए प्रति बस 451 रुपये प्रतिदिन रांची नगर निगम को देने का करार किया है.