9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लिट्टीपाड़ा विधानसभा सीट की जंग : झामुमाे के टिकट पर अनिल मुर्मू की दोनों पत्नियों का दाव

देवघर : लिट्टीपाड़ा विधानसभा उपचुनाव में नामांकन के तीसरे दिन गुरुवार को भी किसी दल ने अपने प्रत्याशियों के बारे में पत्ता नहीं खोला है. झामुमो भी अभी तक मौन है. वहीं लिट्टीपाड़ा के दिवंगत विधायक के घर में दो-दो दावेदार चुनाव लड़ने को तैयार हैं. टिकट के दावेदारों में दिवंगत विधायक डॉ अनिल मुर्मू […]

देवघर : लिट्टीपाड़ा विधानसभा उपचुनाव में नामांकन के तीसरे दिन गुरुवार को भी किसी दल ने अपने प्रत्याशियों के बारे में पत्ता नहीं खोला है. झामुमो भी अभी तक मौन है. वहीं लिट्टीपाड़ा के दिवंगत विधायक के घर में दो-दो दावेदार चुनाव लड़ने को तैयार हैं. टिकट के दावेदारों में दिवंगत विधायक डॉ अनिल मुर्मू की दोनों पत्नी युनिकी युडौरा हांसदा और निशा शबनम हांसदा हैं.

दोनों को झामुमो से टिकट की आस है. झामुमो किस पत्नी पर दावं लगायेगा, अभी तक साफ नहीं हो पाया है. वहीं सूत्र बताते हैं कि यदि टिकट को लेकर दोनों पत्नी के बीच पेच फंसता है, तो झामुमो तीसरे विकल्प पर भी विचार कर सकता है. चरचा है कि लिट्टीपाड़ा सीट से गुरुजी के छोटे बेटे बसंत सोरेन भी इस बार उपचुनाव लड़ने का मन बना रहे हैं.

मेरी इच्छा है कि मैं चुनाव लड़ूं : युनिकी
दुमका. लिट्टीपाड़ा के दिवंगत विधायक डॉ अनिल मुर्मू की पहली पत्नी युनिकी युडौरा हांसदा ने कहा है कि मैं अपने पति के अधूरे सपनों को पूरा करने के लिए राजनीति में आना चाहती हूं. मेरी इच्छा है कि मैं चुनाव लड़ूं. उन्होंने कहा कि डॉ अनिल प्रो स्टीफन मरांडी को अपना अभिभावक मानते थे. युनिकी ने बताया कि चुनाव को लेकर प्रो मरांडी से उनकी बातचीत लगातार हो रही है.
झामुमो से टिकट नहीं मिला, तो निर्दलीय लड़ूंगी : निशा
पाकुड़. निशा शबनम हांसदा ने कहा कि गुरुजी व हेमंत सोरेन पर मुझे भरोसा है. लिट्टीपाड़ा सीट से झामुमो के टिकट पर चुनाव लड़ना चाहती हूं. यदि पार्टी ने टिकट नहीं दिया, तो निर्दलीय चुनाव लड़ूंगी. उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि महेशपुर विधायक प्रो स्टीफन मरांडी गलत तरीके से अफवाह फैला रहे हैं कि मैं दिवंगत डॉ मुर्मू की पत्नी नहीं हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें