Advertisement
रिम्स में कभी भी हो सकता है बड़ा हादसा
सोलर पावर प्लांट के कंट्रोल रूम में भरा है पानी राजीव पांडेय रांची : राज्य के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल में लगाये गये सोलर पावर प्लांट में कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है. 440 वोल्ट की क्षमता वाले इस सोलर पावर प्लांट के लिए ग्राउंड फ्लोर पर बने कंट्रोल रूम में लबालब पानी भरा […]
सोलर पावर प्लांट के कंट्रोल रूम में भरा है पानी
राजीव पांडेय
रांची : राज्य के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल में लगाये गये सोलर पावर प्लांट में कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है. 440 वोल्ट की क्षमता वाले इस सोलर पावर प्लांट के लिए ग्राउंड फ्लोर पर बने कंट्रोल रूम में लबालब पानी भरा होना है. इसमें कई तार पानी में डूबे हुए हैं. ऐसे में आशंका जतायी जा रही है कि कभी शाॅर्ट सर्किट हो सकता है, जिससे अस्पताल के कई हिस्से आग की चपेट में आ सकते हैं.
सूत्रों ने बताया कि कंट्रोल रूम में पानी भरने की जानकारी रिम्स प्रबंधन को दी गयी है, लेकिन कोई सुननेवाला नहीं है. वहीं डर की वजह से कर्मचारी कंट्रोल रूम में प्रवेश नहीं कर पा रहे है, क्योंकि पानी घुटने तक जमा हुआ है. एक्सपर्ट बताते हैं कि ट्रांसफार्मर का सीधा कनेक्शन कंट्रोल रूम से है. पैनल रिम्स के छत पर लगा है. अगर शाॅर्ट सर्किट होता है तो अस्पताल में जहां-जहां से तार गुजरा है, वहां हादसा हो सकता है. गौरतलब है कि सोलर पावर प्लांट के उदघाटन के समय भी यहां पानी जमा था, लेकिन तब उसे हटा दिया गया था. एक माह बाद फिर से पानी जमा हो गया है.
तो बरसात में क्या होगा : कर्मचारी इस बात से आशंकित हैं कि सोलर पावर प्लांट के कंट्रोल रूम में बिना बरसात की ये स्थिति है.बरसात के मौसम में तो कंट्रोल रूम में पानी काे निकलना बड़ी समस्या बन जायेगी. काम करने वाले कर्मचारियों का कहना है का अभी बरसात में तीन माह बाकी है, ऐसे में अभी से स्थायी व्यवस्था करनी होगी.
मुख्यमंत्री ने किया था उदघाटन : रिम्स में सबसे बड़े सोलर पावर प्लांट का उदघाटन फरवरी के प्रथम सप्ताह में मुख्यमंत्री रघुवर दास ने किया था. यहां से रिम्स को सौर ऊर्जा से बिजली की आपूर्ति की जाती है. इस पावर प्लांट से बिजली की अापूर्ति होने से रिम्स को प्रतिवर्ष 37 लाख बिजली के मद में होने वाला खर्च कम होने का अनुमान लगाया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement