14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भाजपाइयों ने मनाया जीत का जश्न

यूपी व उत्तराखंड में भाजपा को प्रचंड बहुमत मिलने पर हर्ष हटिया. यूपी व उत्तराखंड में भाजपा की प्रचंड जीत पर हटिया मंडल भाजपा ने विजय जुलूस निकाला. कार्यकर्ताअों ने मिठाई बांटी व पटाखे फोड़े. जुलूस में पंकज वर्मा, संतोष मिश्रा, अर्चना सिंह, विजय गोस्वामी, भानु कुमार, भोला प्रसाद, बबलू सिंह आदि शामिल थे. सिकिदिरी […]

यूपी व उत्तराखंड में भाजपा को प्रचंड बहुमत मिलने पर हर्ष
हटिया. यूपी व उत्तराखंड में भाजपा की प्रचंड जीत पर हटिया मंडल भाजपा ने विजय जुलूस निकाला. कार्यकर्ताअों ने मिठाई बांटी व पटाखे फोड़े. जुलूस में पंकज वर्मा, संतोष मिश्रा, अर्चना सिंह, विजय गोस्वामी, भानु कुमार, भोला प्रसाद, बबलू सिंह आदि शामिल थे.
सिकिदिरी : ढेलुवाखुटा में सुजीत कुमार की अध्यक्षता में विजय रैली निकाली गयी. 20 सूत्री उपाध्यक्ष जैलेंद्र कुमार प्रसाद ने कहा कि जीत का श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जाता है. चान्हो. चान्हो व मांडर के भाजपा कार्यकर्ताओं में जश्न का माहौल रहा. कार्यकर्ताओं ने एक-दूसरे को रंग-अबीर लगा कर तथा मिठाई खिला कर खुशी का इजहार किया.
मौके पर चान्हो प्रखंड 20 सूत्री अध्यक्ष सतीश कुमार, मंडल अध्यक्ष रमेश प्रसाद, जिला 20 सूत्री सदस्य सफीक आलम, सोनी तबस्सुम, चंदन गुप्ता, विजय कुमार, बिहारी साहू, रामनंदन प्रसाद, राम बालक ठाकुर, शिवा गोप, रहमान अंसारी आदि मौजूद थे.
रातू. भाजपा रात मंडल के कार्यकर्ताओ ने विजयी जुलस निकाला. जुलूस प्रखंड मुख्यालय से काइीटांड़ चौक तक गयी.चौक मे आतिशबाजी कर अबीर गुलाल लगा कर एक दुसरे को मिठाई खिलाया. मौके पर मंडल व जिला के अधिकारी उपस्थित थे.
इटकी. भाजपा के शानदार प्रदर्शन पर भाजपा इटकी मंडल के कार्यकर्ताअों ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई दी है. बधाई देनेवालों में मंडल अध्यक्ष कृष्णा राम तिवारी, विकल महतो, राजेश्वर महतो, राजकुमार, संजय कुमार, संजय महतो व अन्य शामिल हैं.
बुढ़मू. बुढ़मू व ठाकुरगांव मंडल भाजपा कार्यकर्ताओं ने जश्न मनाया. नरेंद्र मोदी व अमित शाह जिंदाबाद के नारे लगाये. सूखी होली भी खेली. मौके पर जगलाल महतो, बिंटूलाल शाहदेव, रामकुमार दुबे, तारकेश्वर भारती, राजू गोस्वामी सहित अन्य मौजूद थे.
ओरमांझी. भाजपाइयों ने ब्लॉक चौक पर जम कर गुलाल उड़ाया. आतिशबाजी की. मिठाई बांट कर खुशी का इजहार किया. मौके पर सांसद रामटहल चौधरी, विधायक रामकुमार पाहन, प्रदेश उपाध्यक्ष प्रो आदित्य साहू, प्रमुख जयगोविंद साहू, अमरनाथ चौधरी, रोहित साहू, बालक पाहन, कविता चौधरी, मुखिया मानकी राजेंद्र साही, मंजू देवी आदि मौजूद थे.
बेड़ो. भाजपाइयों ने महादानी मैदान से महावीर चौक तक विजय जुलूस निकाला. होली खेली व पटाखे जलाये. वहीं मांडर विधायक गंगोत्री कुजूर ने भी इस जीत पर कार्यकर्ताअों को बधाई दी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें