केंद्रीय कर्मचारियों की हड़ताल 16 को
रांची : सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों को लागू करने को लेकर केंद्रीय कर्मचारी 16 मार्च को हड़ताल पर रहेंगे. इस बाबत आयकर विभाग कर्मचारी संघ के तत्वावधान में आयकर भवन रांची में विगत दिनों केंद्रीय कर्मचारी महासंघ झारखंड की आमसभा हुई थी. उसमें प्रस्तावित हड़ताल की तैयारियों की समीक्षा की गयी थी. प्रदेश अध्यक्ष डाॅ सहदेव राम ने कहा कि सातवें वेतनमान में सिर्फ 14.02 प्रतिशत की ही बढ़ोतरी हुई है, जो दूसरे वेतन आयोग 1959 के बराबर है. कर्मचारी संगठन व केंद्रीय मंत्रियों के समूह के बीच वार्ता हुई थी, जिसमें न्यूनतम वेतनमान 26000 रुपये करने, नयी पेंशन स्कीम को हटाने सहित विभिन्न भत्तों पर चर्चा हुई थी.
मंत्री समूह ने आश्वासन दिया था कि चार माह के अंदर सभी मांगों पर विचार किया जायेगा. साथ ही समिति का भी गठन किया गया था. गठित कमेटी ने स्पष्ट संकेत दिया है कि एनपीएस हटाना संभव नहीं होगा. इसमें कई भत्तों को शामिल नहीं किया गया. आठ माह बाद भी सरकार ने कर्मचारी संगठनों की मांगों पर अब तक कोई कार्रवाई नहीं की है. महासचिव रंजन चाैधरी, जेपी सिंह, जगेश्वर सिंह आदि ने हड़ताल को सफल बनाने की अपील की. कुंदन पांडेय, रूपक प्रसाद सहित काफी संख्या में कर्मचारी उपस्थित थे.