Advertisement
मुंबई के निवेशकों को राज्य सरकार ने भरोसा दिलाया, उद्योग लगायें, पूरी मदद मिलेगी
मुख्य सचिव ने मोमेंटम झारखंड की फॉलोअप मीटिंग मुंबई में की रांची : मुंबई के निवेशकों को राज्य सरकार ने भरोसा दिया है कि उद्योग लगायें, सरकार उनके साथ है. जो भी सुविधाएं चाहिए सरकार देगी. मुख्य सचिव राजबाला वर्मा और उनकी टीम ने गुरुवार को मुंबई में मोमेंटम झारखंड के दौरान एमओयू करने वाली […]
मुख्य सचिव ने मोमेंटम झारखंड की फॉलोअप मीटिंग मुंबई में की
रांची : मुंबई के निवेशकों को राज्य सरकार ने भरोसा दिया है कि उद्योग लगायें, सरकार उनके साथ है. जो भी सुविधाएं चाहिए सरकार देगी. मुख्य सचिव राजबाला वर्मा और उनकी टीम ने गुरुवार को मुंबई में मोमेंटम झारखंड के दौरान एमओयू करने वाली कंपनियों के साथ फॉलोअप मीटिंग की.
मुंबई के होटल हयात रिजेंसी में आयोजित बिजनेस टू बिजनेस मीटिंग में मुख्य सचिव ने कहा कि सरकार चाहती है कि जितने भी एमओयू हुए हैं, वो समय से धरातल पर उतरे. सरकार इसके लिए गंभीर है. बैठक में विभिन्न कंपनियों के लोग उपस्थित थे. साथ में उद्योग सचिव सुनील बर्णवाल व नॉलेज पार्टनर इवाइ के प्रियरंजन सिंह भी थे.
मुख्य सचिव के नेतृत्व में टीम के सदस्यों ने सबसे पहले केपीआइटी टेक्नोलॉजी व त्रिवेणी फूड पार्क लिमिटेड के साथ बैठक की. इन कंपनियों ने अगले माह से अपनी परियोजना पर काम आरंभ करने की बात कही. जेएसडब्ल्यू स्टील लिमिटेड द्वारा कहा गया कि रांची के सोनाहातू में 10 एमटी के स्टील प्लांट और 900 मेगावाट के पावर प्लांट की परियोजना प्रस्तावित है.
जमीन की समस्या है. मुख्य सचिव ने जमीन की समस्या शीघ्र ही हल करने की बात कही. लार्सन एंड टूब्रो इंफोटेक लिमिटेड द्वारा राज्य में बैंकिंग, बीमा, निर्माण और आइटी आधारित सेवाओं में सहयोग देने की बात कही गयी. टीम के सदस्यों ने अन्य कंपनियों ब्रिंडले टेक्नोलॉजी, बीएसए कॉरपोरेशन, फिजा एक्सोपर्ट, अॉफरबाइ कोंगलेरमेंट, इंडिया एसएमइ फोरम, कंसेप्ट वायर्स प्राइवेट लिमिटेड, इपीपीएस इंफोटेक, फाउंटेनहेड ट्रेनिंग डेवलपमेंट प्रा लि, माइ ओन इको एनर्जी प्रा लि, हेड स्टार्ट नेटवर्क फाउंडेशन इंडिया व कार्निवाल ग्रुप के साथ भी बैठक की.
गौरतलब है कि मोमेंटम झारखंड के दौरान सरकार ने 210 कंपनियों के साथ 3.10 लाख करोड़ रुपये निवेश के प्रस्ताव के लिए एमओयू किया था. इन एमओयू की फॉलोअप मीटिंग मुख्य सचिव व उद्योग सचिव द्वारा की जा रही है. पहले चरण में बंगलुरू और कोलकाता में बैठक की गयी. इसी कड़ी में मुंबई में गुरुवार व शुक्रवार को बैठक की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement